Home National RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, भाजपा में शामिल...

RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, भाजपा में शामिल होने की संभावना,मिथुन ने दी सफाई

360
0
Actor Mithun chakraborty and RSS Chief Mohan Bhagwat

द एंगल
मुंबई।
बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बीच हुई मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। मिथुन चक्रवर्ती आज सुबह मोहन भागवत से उनके मुंबई स्थित निवास पर मिलने पहुंचे। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे है।

इससे पहले भी हो चुकी है भागवत-चक्रवर्ती की मुलाकात

मिथुन और मोहन भागवत की मुलाकात के बाद ये अटकलें भी लगाई जा रही है की मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो सकते है। हालांकि इससे पहले 2019 में इन दोनों हस्तियों की मुलाकात हुई थी। तब भी इस तरह की चर्चाएं सामने आई थी। बता दे मिथुन चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद भी रह चुके है। हालांकि लगातार अनुपस्थित रहने की वजह से उन्होने खुद राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था।

वहीं मुलाकात के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने सफाई दी है। मिथुन ने कहा की भागवत के साथ उनका आध्यात्मिक जुडाव है। वे इससे पहले भी मिल चुके है। हमारी मीटिंग को लेकर किसी भी तरह की अटकलें ना लगाई जाए, वैसा कुछ भी नहीं है।

काफी अहम मानी जा रही है दोनों की मुलाकात

बता दे इन दिनों बंगाल में चुनावी सरगर्मियां जोरो पर है। इसी के साथ भाजपा भी अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक लोकल फेस तलाश रही है। ऐसे में मिथुन चक्रवर्ती और मोहन भागवत की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। वहीं तृणमूल कांग्रेस से कई नेताओं ने भाजपा की ओर रूख कर लिया है। टीएमसी को एक के बाद एक झटके लग रहे है। अब तक कई टीएमसी नेता भाजपा से जुड चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here