Home Politics राजस्थान विधानसभा: बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विधायक रफीक खान का...

राजस्थान विधानसभा: बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विधायक रफीक खान का दिखा शायराना अंदाज, कहा- राजस्थान में एकजुट है कांग्रेस, बीजेपी होगी नाकाम

283
0
Adarsh Nagar MLA Rafiq Khan

द एंगल
जयपुर।
राजस्थान विधानसभा में आज बजट अभिभाषण पर चर्चा हुई। इस दौरान आदर्श नगर से विधायक रफीक खान ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूरगामी सोच के साथ बजट पेश किया। सीएम के बजट में हर वर्ग के लिए सौगातें है। कोरोना काल में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मध्यम वर्ग, बेरोजगारों को विषेष ध्यान रखा। हिंदुस्तान में राजस्थान एक ऐसा राज्य बना है जिसने निरोग्य राजस्थान की कल्पना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात पर तंज कसते हुए खान ने कहा की वैसे तो ये लोग किसी मुद्दे पर बात नहीं करते है, इनके मन में कपट है तो मन की बात करते है। महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

साथ ही कहा की कोरोना महामारी में राजस्थान से बीजेपी के एक भी नेता ने मुख्यमंत्री की सहायता नहीं की। इस मसले पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। दोनों पक्षों में बहस हुई। वहीं खान ने कहा की राजस्थान वीरों की धरती है, यहां कांग्रेस पार्टी एकजुट है। बीजेपी यहां कुछ नहीं कर पाएगी।

केंद्र सरकार ने महंगाई बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं किया- रफीक खान

इसी के साथ रफीक खान ने कहा की हमने लिमिटेड संसाधन होने के बावजूद डीजल-पेट्रोल की कीमतें कम की है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा की केंद्र ने सिवाय महंगाई बढ़ाने के कोई काम नहीं किया। केंद्र देष को बर्बाद करने का काम कर रही है। विपक्ष के पास सिर्फ निंदा, आलोचना और जहर उगलने का काम है।

कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ है

रफीक खान ने शायराना अंदाज में कहा की घास खाकर दूध दे रही गाय की नीयत तो देखो, दूध पीकर जहर उगले सांप की फितरत तो देखो। किसानों को लेकर रफीक खान ने कहा की जब जब किसान पर आंच आई, तब तब कांग्रेस पार्टी किसान के साथ रही है।हमने किसानों के लिए जो बन सकता था वो किया। लेकिन विपक्ष ने किसानों के बिल पर किसी भी तरह की कोई सुध नहीं ली।

रफीक खान ने कहा की बीजेपी वाले राम के नाम पर राजनीति करते है और यह भूल जाते है की राम भी किसानों के साथ है, बीजेपी के साथ नहीं। एक बार फिर शायरी कर खान ने कहा की गरीब को मत सताना, किसान रो देगा, किसान के राम ने सुन ली तो जड़ मूल से खोदेगा। तुलसी हाय किसान की, गहुं ना निष्फल जाय, मोरक डोर की चाव सूं, लौ भस्म हो जाय। उन्होने कहा विपक्ष से कहा की यदि वे किसानों की निंदा करेंगे तो बचेंगे नहीं।

सदन में रफीक खान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की जयपुर एयरपोर्ट से दो महीने से बंद निर्यात को लेकर एक बार भी बीजेपी ने आवाज नहीं उठाई क्योंकि अडाणी उनकी ही पार्टी का आदमी है। इससे राजस्थान की एक्सपोर्ट इंस्ट्रीज पर प्रभाव पडता है।

इस बात पर भी रफीक खान ने एक शायरी की। जो डलहौजी ना कर सका, वो यह हुक्मरान कर देंगे। कमीशन देदो हिंदुस्तान को नीलाम कर देंगे। धरा बेच देंगे, गगन बेच देंगे। गलियां बेच देंगे, चमन बेच देंगे। अगर हम यूं ही सोते रहे तो यह फर्जी राष्ट्रवादी देश बेच देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here