Home Politics विधायक खरीद-फरोख्त में मामले विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने किए सनसनीखेज खुलासे

विधायक खरीद-फरोख्त में मामले विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने किए सनसनीखेज खुलासे

1170
0

दा एंगल।
जयपुर।
राजस्थान में इन दिनों सियासत अपने पूरे परवान पर है। जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट और सचिन पायलट गुट के बीच शह और मात का खेल चल रहा हैं। वहीं भाजपा पूरे मामले पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं। ऑडियो टेप प्रकरण के बाद सियासत और गरमा गई है। दोनों ही राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से नहीं चूक रही है।

कांग्रेस विधायक गुढ़ा का बड़ा बयान

वहीं बसपा से कांग्रेस में आए राजेंद्र गुढ़ा ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के गरमाए मामले के बीच नेताओं के सनसनीखेज बयानों का सिलसिला जारी है। अब गहलोत गुट के विधायक राजेन्द्र गुढ़ा ने बिचैलिए संजय जैन के उन्हें संपर्क किये जाने का खुलासा किया है। जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उदयपुरवाटी से विधायक राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि जैन ने एक बार उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात करने को कहा था।

विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि 8 महीने पहले संजय जैन मेरे पास भी आया था। वो मुझे वसुंधरा राजे से मुलाकात करने के लिए दबाव बना रहा था। उसने राजे के साथ दिल्ली में या जयपुर में, कहीं भी मुलाकात करने का जिक्र किया था।‘ राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि जब संजय जैन ने उनसे संपर्क किया था तब इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था कि आखिर उसका मकसद क्या है। अब जब ये प्रकरण सामने आया है तब लग रहा है कि वो इस कहानी की पटकथा लिख रहा था।‘

राजस्थान में सियायत परवान पर

बसपा से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक ने कहा कि सरकार के पास 100 से अधिक विधायक है और पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं उन्होंने फोन टैपिंग के मामले में गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री ने ही स्पष्ट कर दिया है कि यदि ऑडियो फर्जी निकली तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, फिर तो इससे बढ़कर कोई बात ही नहीं होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here