Home Politics पंचायत चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए भाजपा प्रदेश मुख्यालय से करवा...

पंचायत चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए भाजपा प्रदेश मुख्यालय से करवा रही निगरानी

502
0
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बैठकर पंचायत चुनावों की मॉनिटरिंग करती टीम

The Angle

जयपुर।

प्रदेश के 6 जिलों में पंचायती राज के चुनाव करवाए जा रहे हैं। पहले चरण का मतदान जहां आज हो रहा है, वहीं दूसरे चरण का 29 अगस्त और तीसरे व अंतिम चऱण का मतदान 1 सितंबर को करवाया जाएगा। इस दौरान मतदान में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए राजस्थान भाजपा ने एक स्पेशल मॉनिटरिंग टीम का गठन किया है।

भाजपा की मॉनिटरिंग टीम पंचायत चुनाव में हो रहे मतदान पर बनाए हुए है नजर

बीजपी प्रदेश मुख्यालय में बैठी ये टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और पार्टी कार्यकर्ताओं और बूथ पर तैनात किए गए कार्यकर्ताओं से मिल रहे अपडेट के आधार पर मतदान प्रक्रिया पर कड़ी नजर बनाए हुए है। वहीं मॉनिटिरिंग के दौरान कार्यकर्ताओं से मतदान के रुझान और मतदाताओं से जो फीडबैक मिल रहा है, उसकी अपडेट भी प्रदेश नेतृत्व को दी जा रही है। ताकि पहले चरण की तैयारियों में जो कुछ खामियां रह गई हैं, उन्हें दूसरे और तीसरे चरण में सुधारते हुए पंचायत चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित की जा सके।

बीजेपी मीडिया सेल संयोजक पंकज जोशी भी टीम में शामिल

बता दें भाजपा ने पंचायत चुनावों के लिए जो टीम गठित की है, उसमें भाजपा के अनुभवी नेता पूर्व मेयर और मीडिया सेल संयोजक पंकज जोशी को भी शामिल किया गया है। क्योंकि पंचायत चुनाव के नतीजे काफी हद तक ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के प्रति जनता के रुझान को दर्शाएंगे। ऐसे में पार्टी की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों को जीत दिलाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here