Home Rajasthan प्रदेश पर मानसून मेहरबान, कोटा संभाग में भारी बारिश से बिगड़े हालात

प्रदेश पर मानसून मेहरबान, कोटा संभाग में भारी बारिश से बिगड़े हालात

13038
0
कोटा में लगातार बारिश से बिगड़े हालात

The Angle
जयपुर

राजस्थान में इस समय मानसून मेहरबान है। मानसून के सक्रिय होने से प्रदेशभर में जमकर बारिश हो रही है। कोटा संभाग में सबसे अधिक बारिश हो रही हैं। मूसलाधार बारिश होने से नदी-बांध ओवरफ्लो हो गए है। हाड़ौती के बारां जिले में रातभर कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर चला। सबसे ज्यादा बारिश जिले के छबड़ा इलाके में हुई। वहां तेज बारिश के चलते ल्हासी बांध लबालब हो गया. इसके कारण बांध से अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है।

पार्वती नहीं उफान पर

ल्हासी नदी में हुई पानी की जोरदार आवक से कवाई में छबड़ा-बारां मार्ग अवरुद्ध हो गया. ल्हासी नदी की पुलिया के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। वहीं कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली के पास से निकल रही पार्वती नदी में एक बार फिर जोरदार उफान देखने को मिला है। नदी में आए उफान के चलते पुलिया पर करीब 35 फीट पानी की चादर चलने लगी है। इसके चलते राजस्थान और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली यह पुलिया पूर्ण रूप से पानी की चादर के साथ ही नजर नहीं आ रही है।

सवाईमाधोपुर, टोंक में भी बारिश से बांधों में पानी आना शुरू हो गया हैं। प्रदेश में इस समय बारां में 102 फीसदी बारिश हो चुकी है। वहीं श्रीगंगानगर में अभी तक 33 फीसदी बारिश कम हुई है। वहीं बांसवाड़ा, उदयपुर में भी सामान्य कम बारिश हुई है।

राजस्थान में हो रही अच्छी बारिश

राजस्थान में भारी बारिश से कई नदी नाले उफान पर है। प्रदेश में मानसूनी बारिश नहीं होने की वजह से बहुत से बांध खाली पड़े थे। लेकिन पिछले सप्ताह भर से हो रही बारिष से राजस्थान के बहुत से बांधों में पानी की आवक हो रही है जिससे लंबे समय से खाली पड़े 140 बांधों में पानी की आवक हो रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून मेहरबान नहीं होने की वजह से सामान्य से कम बारिश हुई है। वही अभी भी 279 बांध अभी भी सूखे पड़े हैं। आषा की जा रही है कि प्रदेश में इसी तरह मानसून मेहरबान रहा तो आने वाले दिनों में और बांधों में पानी की आवक बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here