Home Politics बीजेपी सांसद बाबा बालकनाथ ने गहलोत सरकार पर लगाए बड़े आरोप !

बीजेपी सांसद बाबा बालकनाथ ने गहलोत सरकार पर लगाए बड़े आरोप !

313
0
बीजेपी सांसद बालकनाथ (फाइल फोटो)

बीजेपी सांसद बाबा बालक नाथ नए साल की शुरुआत होते ही गहलोत सरकार पर हमला बोला.उन्होने पहले तो प्रदेश वासियों को नववर्ष की बधाई दी.उसके बाद मीडिया से बात करते हुए गहलोत सरकार पर हमला बोला.बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को खंडहर प्रदेश बना दिया है .प्रदेश में अपराध चरम पर है .और अपराध की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है .

सांसद ने गहलोत सरकार पर बोला हमला

बालकनाथ ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला.बालकनाथ ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के हालात बहुत खराब हो चुके है .आम आदमी पूरी तरह से त्रस्त है और आमजन अपने कामों के लिए बहुत त्रस्त है ..यहां जिसकी राजनीतिक लोगों से अच्छी पहचान है और राजनीतिक हस्तपेक्ष जो व्यक्ति रखता है उसका काम आसानी से हो रहा है .और जो साधारण और आमजन है उनके काम नहीं हो पा रहे है.

सांसद ने की थी जनसुनवाई

बालकनाथ ने अलवर में अपने आवास पर जनसुनवाई की .इस दौरान ही मींडिया से बात करते हुए सरकार पर हमला बोला.बालकनाथ ने कहा कि जिस तरह जनसुनवाई में समस्या लेकर आमजन आया है उससे लग रहा है कि आमजन पूरी तरह से त्रस्त है और अपने कामों के लिए इधर उधर भटक रहा है .क्योंकि सरकार में आमजन के कामों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है .

कांग्रेस सरकार में हाल बेहाल-बालकनाथ

सांसद ने जनसुनवाई के दौरान कहा कि कांग्रेस सरकार में जनता बेहाल है. जमीनों के घोटालों में कांग्रेस पार्टी के लोग मंत्रियों पर आरोप लगा रहे. लूटपाट, चोरी, डकैती जबरन वसूली, भ्रष्टाचार, साइबर ठगी के मामले और बेरोजगारी चरम पर है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरा तरह से फेल हो चुकी हैबीजेपी सांसद ने कहा कि शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल की विकट समस्या है, जबकि केंद्र सरकार की तरफ से 26 से 27 हजार करोड़ 4 सालों में जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत दिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने इस योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया. जहां अब तक कार्य 70 से 80 प्रतिशत हो जाना था. वहां महज 30 प्रतिशत पर तक हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here