Home National सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्र ने दी श्रद्धांजलि, पीएम...

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्र ने दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी ने वॉटर एरोड्रम और सी-प्लेन सेवा का किया उद्घाटन

520
0
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से 'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड को हरी झंडी दिखाने से पहले सरदार पटेल को नमन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

द एंगल।

अहमदाबाद।

स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री और लौहपुरुष के नाम से पहचाने जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की आज 146वीं जयंती है। सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सहित देशभर के तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। केवड़िया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सभी देशवासियों को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। देश की सैकड़ों रियासतों को, राजे-रजवाड़ों को एक करके, देश की विविधता को आधार भारत की शक्ति बनाकर सरदार पटेल ने हिंदुस्तान को वर्तमान स्वरूप दिया।”

पीएम मोदी ने पुलवामा हमले पर राजनीति करने को लेकर विपक्ष को घेरा

इस दौरान प्रधानमंत्री ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम ने कहा, “आज यहां जब मैं अर्धसैनिक बलों की परेड देख रहा था, तो मन में एक और तस्वीर थी। ये तस्वीर थी पुलवामा हमले की। देश कभी भूल नहीं सकता कि जब अपने वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुःखी था, तब कुछ लोग उस दुःख में शामिल नहीं थे, वो पुलवामा हमले में अपना राजनीतिक स्वार्थ देख रहे थे।”

प्रधानमंत्री ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जाकर सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले पीएम मोदी ने ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ पर जाकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद केवड़िया में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ परेड में भी हिस्सा लिया। सरदार पटेल ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में और देश स्वतंत्र होने के बाद विभिन्न रियासतों के भारत में विलय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात दौरे पर हैं प्रधानमंत्री मोदी

बता दें प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर हैं और आज उनकी इस यात्रा का दूसरा और अंतिम दिन है। पीएम मोदी केवड़िया में वॉटर एरोड्रोम का उद्धाटन किया और केवड़िया से साबरमती के बीच देश की पहली सी-प्लेन सेवा की भी शुरुआत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here