Home National एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल,...

एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल, सीएम गहलोत के कामों की तारीफ

416
0

दा एंगल।
जयपुर।
कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल एक दिन की यात्रा पर जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाद दोनों नेता सीधे खासा कोठी पहुंचे। यहां पर उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की और कई मुद्दाें पर बातचीत की। पवन बंसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ भी मुलाकात करेंगे।

केंद्र सरकार छोड़ें हठधर्मिता

जयपुर पहुंचे कांग्रेस नेता पवन बंसल ने एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार को अपनी हठधर्मिता को छोड़कर किसान आंदोलन को वापस ले लेना चाहिए। किसानों के आंदोलन की वजह से बहुत नुकसान हो रहा है। खास कोठी पहुंचने पर मुख्य सचेतक डॉ.जोशी ने पवन बंसल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जयपुर में रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन पवन बंसल की ही देन है। पवन बंसल ने केंद्रीय रेल मंत्री रहते हुए जयपुर में रेल इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट किया था। उसी का नतीजा है कि आज जयपुर में ट्रैक पर इलेक्ट्रिाॅनिक ट्रेन दौड़ रही है। मुख्य सचेतक महेष जोषी ने कहा कि जयपुर में ऐसे विकास पुरुष स्वागत करते हुए बहुत हर्ष हो रहा है।

कांग्रेस नेता पवन बंसल ने की प्रेस कांफ्रेंस

वहीं कांग्रेस नेता पवन बंसल अपने एक दिवसीय दौरे पर कई मसलों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कई विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। कांग्रेस राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी चर्चा करेंगे। कांग्रेस नेता पवन बंसल ने पीसीसी में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय में हो रही प्रेस कांफ्रेंस में गोेविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि केंद्रीय बजट में प्रदेश को कुछ भी नहीं मिला। जबकि प्रदेश से 25 सांसद भाजपा से है। डोटासरा ने कहा कि बार-बार प्रधानमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल के शासन में किया।

पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि प्रदेश से 25 सांसद होने के बावजूद प्रदेश का हाथ खाली रहे। वहीं नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है। पवन बंसल ने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी ने बहुत शानदार जीत दर्ज की। वहीं गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल में बहुत शानदार काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनका यहां आने का मकसद प्रोपर्टीज की चर्चा करना है। प्रदेश कांग्रेस से संपत्तियों की जानकारी मांगी गई है। कई जगह सम्पत्तियों को लेकर विवाद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here