Home National अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही नवनीत राणा ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे...

अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही नवनीत राणा ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे को दी चुनौती

370
0

The Angle
मुंबई।
महाराष्ट्र से बीजेपी सांसद नवनीत राणा को आज मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सांसद राणा अस्पताल से हनुमान चालीसा लेकर बाहर निकली। उनके समर्थकों ने शंख और भगवान हनुमान की प्रतिमा भेंटकर उनका स्वागत किया। लीलावती अस्पताल के बाहर नवनीत के समर्थक काफी संख्या में मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर नवनीत ने महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार पर जमकर निशाना साधा।

क्या भगवान का नाम लेना गुनाह है?- नवनीत

अस्प्ताल से बाहर निकलते ही राणा ने कहा कि उद्धव ठाकरे बताए की मैंने क्या गलती की और किस बात की मुझे सजा दी गई। क्या भगवान का नाम लेना गुनाह है? अगर हां तो मैं 14 दिन नहीं 14 साल सजा भुगतने को तैयार हूं। इसी के साथ राणा ने कहा कि ठाकरे सरकार ने मुझे 13-14 दिन की सजा दी लेकिन 14 दिन में मैं दबने वाली नहीं हूं, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

उद्धव को अपने पूर्वजों के चलते मिली है कुर्सी

इसी के साथ नवनीत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो वे मेरे सामने चुनाव लड़कर दिखाएं, उद्धव जहां चाहे मेरे सामने चुनाव लड़े, उन्हें अब जनता सबक सिखाएगी। उन्होने कहा कि उद्धव को अपने पूर्वजों के चलते कुर्सी मिली है। गौरतलब है की मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के आरोप में नवनीत राणा व उनके पति रवि राणा को 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। 12 दिन बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here