Home International Health कोरोना के नए मामलों ने तोड़े दुनियाभर के रिकाॅर्ड, एक दिन में...

कोरोना के नए मामलों ने तोड़े दुनियाभर के रिकाॅर्ड, एक दिन में आए तीन लाख से अधिक केस

385
0

The Angle
नई दिल्ली।

भारत में कोरोना का कहर विकराल रूप ले चुका है। पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना के 3 लाख 15 हजार 478 नए संक्रमित मिले। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में संक्रमितों की यह संख्या पूरी दुनिया में सर्वोच्च है। अमेरिका में 8 जनवरी, 2021 को 3 लाख 7 हजार 570 नए संक्रमित मिले थे। लेकिन अब इस मामले में भारत सबसे आगे निकल गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 2 हजार 101 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसी के साथ देश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर एक लाख 84 हजार 672 हो गई। अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़़ 59 लाख 24 हजार 732 हो गई है।

संक्रमितों की संख्या में इजाफा

कोरोना की रोकथाम के लिए हर सरकार अपनी तरह से प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक इस संक्रमण को रोकने में नाकाम रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 84.5 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1,34,47,040 हो गई है। गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। वहीं राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण तेज हो गया है। प्रदेष में कोरोना का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। राजस्थान में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है।

भारत के कई राज्यों हालात खराब

भारत में कोरोना के बढ़ते केसेज से सभी अस्पतालों के बेड फुल हो चुके हैं। कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी आ गई है। महाराष्ट्र ने तो बढ़ते केसेज को देखते हुए आज से एक मई तक पाबंदियों को और कड़ा कर दिया है। केवल आवष्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी को बंद कर दिया है। वहीं कोरोना ने माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी के बड़े पुत्र आषीष की सांसें छीन ली। इसके अलावा दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक वालिया का निधन हो गया। वे शीला दीक्षित के कार्यकाल में 15 साल तक मंत्री रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here