Home National पश्चिम बंगाल में नितिन गडकरी ने अपनी पार्टी की उपलब्धियों का किया...

पश्चिम बंगाल में नितिन गडकरी ने अपनी पार्टी की उपलब्धियों का किया बखान, कहा-बंगाल की जनता अब बदलाव चाहती है

300
0
Central Minister Nitin Gadkari in West Bangal

द एंगल
जौयपुर।
पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई है। आज केंद्रीय मंत्री नीति गडकरी ने बंगाल के जौयपुर में जनसभा को संबोधित किया। गडकरी ने अपने संबोधन में कहा की बंगाल के लोग अब बदलाव चाहते है।

चुनावों के बाद बदलेगी बंगाल की तस्वीर- गडकरी

जनसभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा की आगामी चुनावों से बंगाल की करोड़ो जनता के भविष्य का फैसला होगा। गडकरी ने कहा की बंगाल को गरीबी, भूखमरी, बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी चाहिए। बंगाल की जनता भय, आतंक और भ्रष्टाचार के साये में जी रही है। इन चुनावों के बाद बंगाल की तस्वीर बदलेगी।

जो 50 सालों में नहीं हुआ, वो मोदी ने 5 सालों में किया

गडकरी ने कहा की हम गांव, मजदूर और किसानों का भला करना चाहते है। उन्होने कहा की जो 50 साल में हिंदुस्तान में नहीं हो सका, वो 5 सालों में मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने कर दिखाया है।

35 करोड लोगों ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंकों में अकाउंट खोले है। जिसका लाभ गरीब लोगों को मिल रहा है। जब कांग्रेस की सरकार थी तो केवल 3 करोड लोगों के बैंक अकाउंट थे। हमारी सरकार ने 9 करोड गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर दिया और आज घर घर से चूल्हे गायब कर लोगों को राहत दी है।

BJP के प्रेरणास्त्रोत बंगाल की भूमि में हुए पैदा

ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए नितिन गडकरी ने कहा की ममता जी कहती है की बीजेपी वाले बाहर के है। इसका जवाब देते हुए गडकरी ने कहा की हम बाहर के कैसे हुए? हम जनसंघ वालों ने जिस विचार धारा से हमारा अभियान शुरू किया था, जिस विचार धारा से भारतीय जनता पार्टी बनी, वो हमारे प्रेरणास्त्रोत डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इस बंगाल की भूमि में पैदा हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here