Home Politics अब विधानसभा में नहीं दिखेंगे किरोड़ी लाल मीणा !

अब विधानसभा में नहीं दिखेंगे किरोड़ी लाल मीणा !

120
0
अब विधानसभा में नहीं दिखेंगे किरोड़ी लाल मीणा !

The Angle

जयपुर।

विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने के समय से ही कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक बार भी सदन में मौजूद नहीं रहे। वहीं भजनलाल सरकार की ओर से प्रदेश का बजट पेश करने के दौरान भी किरोड़ी लाल मीणा विधानसभा में नहीं पहुंचे थे। इसे लेकर विपक्ष लगातार किरोड़ी लाल मीणा की सदन से गैर-मौजूदगी को मुद्दा बना रहा था। ऐसे में आज किरोड़ी लाल मीमा ने एक बड़ा फैसला लिया।

किरोड़ी लाल मीणा की सदन में अनुपस्थिति को विपक्ष बना रहा था मुद्दा

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन में विधानसभा के सदस्यों को जानकारी दी, जिसमें बताया कि किरोड़ी लाल मीणा बजट सत्र में अनुपस्थित रहेंगे, इस पर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। कृषि मंत्री के पद से इस्तीफ़ा देने के बाद से किरोड़ी लाल मीणा लगातार चर्चाओं में हैं। बजट के दिन सदन से उनकी गैर मौजूदगी को विपक्ष ने मुद्दा बनाया। लेकिन अब पूरे बजट सत्र के लिए सदन में अनुपस्थित रहने की अनुमति उन्हें मिल गई है।

विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को दी कृषि मंत्री के नहीं आने की सूचना

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आज सदन में कृषि मंत्री के नहीं आने की सूचना का पत्र विधानसभा में सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया। सदन को बताया गया कि किरोड़ी लाल मीणा निजी कारणों के चलते बजट सत्र में सदन में उपस्थित नहीं हो पाएंगे।

टीकाराम जूली ने पूछी अनुपस्थित रहने की वजह

इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सदन को बताया जाए कि आखिरकार किरोड़ी लाल मीणा के विधानसभा में नहीं आने के पीछे वजह क्या है ? सदन में इस पर चर्चा होनी चाहिए। लेकिन स्पीकर देवनानी ने विपक्ष के हंगामे के बीच ही किरोड़ी लाल मीणा को अनुमति प्रदान कर दी। बता दें किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार को लेकर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here