Home Rajasthan अब और बेहतर होगा नेट सर्फिंग का अहसास, सीएम गहलोत कल करेंगे...

अब और बेहतर होगा नेट सर्फिंग का अहसास, सीएम गहलोत कल करेंगे 5जी सर्विसेज का लोकार्पण

283
0
राजस्थान में कल से होगी 5जी सर्विसेज की शुरुआत (सांकेतिक इमेज)

The Angle

जयपुर।

राजस्थान के तीन शहरों में कल यानि 7 जनवरी से रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं को 5जी की सर्विस मिलने लगेगी। जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में कंपनी 5जी सर्विसेज की आधिकारिक तौर परर शुरुआत करने जा रही है। इसमें कंपनी उपभोक्ताओं को 1 हजार MBPS की स्पीड तक मिलने का दावा कर रही है। इस सर्विस का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल जयपुर के झालाना स्थित टेक्नोहब से करेंगे।

5जी सर्विसेज की नाथद्वारा से हुई थी सांकेतिक शुरुआत

बता दें रिलायंस ने 22 अक्टूबर को राजसमंद के नाथद्वारा से 5जी सेवा की सांकेतित शुरुआत की थी। उसी समय कंपनी ने नए साल से राजस्थान के प्रमुख शहरों में शुरू करने का घोषणा की थी। हालांकि इस सर्विस के शुरू होने से पहले 4जी उपभोक्ताओं में डेटा स्पीड कम होने की शिकायत बढ़ने लगी हैं। वहीं कंपनी का दावा है कि 5G सर्विस की शुरुआत होने के बाद उपभोक्ताओं को 1 हजार MBPS तक की डेटा स्पीड मिलेगी। इससे 4 जीबी तक की फाइल डाउनलोड या अपलोड करने में महज 5 सेकेंड्स का वक्त लगेगा। पिछले दिनों जब टेलीकॉम विभाग के अधिकारियों ने कंपनी की साइट्स का जायजा लिया, तब उन्हें वहां 1 हजार 658 MBPS तक की अधिकतम मिली थी।

सिम बदलने की नहीं होगी जरूरत

वहीं 4जी की तरह 5जी के लिए भी सिम बदलने की जरूरत नहीं रहेगी। रिलायंस कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को सिम बदलने के झंझट से मुक्ति दी है। कंपनी का कहना है कि जो 4जी सिम अभी मोबाइल फोन में हैं, वही सिम ऑटो अपग्रेड होकर 5जी सर्विस में कन्वर्ट हो जाएंगी, बस इसके लिए आपका फोन 5जी सपोर्ट वाला होना जरूरी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here