The Angle
जयपुर।
जयपुर के मानसरोवर में रहने वाले लोगों के लिए संजीवनी बन चुके सिटी पार्क में घूमने के लिए अब आमजन को बाकायदा शुल्क अदा करना होगा। यानि अब इस ऑक्सीजोन में पहले की तरह मुफ्त में सैर नहीं की जा सकेगी। हालांकि फिलहाल इसमें प्रवेश का शुल्क प्रति व्यक्ति मात्र 20 रुपए रखा गया है। इसमें भी 12 साल से छोटे बच्चों के प्रवेश पर किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। लेकिन पार्क का मेंटीनेंस का जिम्मा संभालने वाले राजस्थान आवासन मंडल का कहा है कि पार्क में साफ-सफाई रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए ये मामूली शुल्क लगाया गया है।
सिटी पार्क में घूमने के लिए अब देने होंगे पैसे, पार्किंग से लेकर वीडियो-फोटो खींचने तक का शुल्क निर्धारित
जानकारी के मुताबिक अब सिटी पार्क में घूमने के लिए लोगों को 20 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क चुकाना होगा। वहीं शाम को रोजाना टहलने के लिए आने वाले लोग 999 रुपए में पूरे साल का पास बनवा सकेंगे। जबकि पार्क में सुबह 6 से 9 बजे तक टहलने आने वाले लोग बिना किसी तरह का शुल्क दिए पहले की तरह ही मुफ्त में पार्क में भ्रमण कर सकेंगे। इसके अलावा पार्क में फूल-पत्तियां, टहनियां तोड़ने, पार्क में लगे स्कल्पचर पर बैठने या उन्हें नुकसान पहुंचाने पर लोगों पर बाकायदा जुर्माना भी लगाया जाएगा। साथ ही पार्क में चाय, कॉफी, ज्यूस या अन्य खाद्य पदार्थों का कचरा फैलाने पर भी जुर्माना देना होगा। इसके अलावा वाहन पार्किंग के लिए भी शुल्क तय किया गया है। साथ ही फोटो और वीडियो शूटिंग के लिए भी अब पैसे चुकाने होंगे।
सीएम गहलोत ने पिछले साल दी थी सिटी पार्क की सौगात
बता दें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते साल 21 अक्टूबर को जयपुर वासियों को इस पार्क की सौगात दी थी। सेंट्रल पार्क के बाद जयपुरवासियों के लिए घूमने के लिए ये दूसरा बड़ा पार्क है। ऐसे में यहां रोजाना 25 से 30 हजार लोग घूमने आते हैं। वहीं वीकएंड और छुट्टी वाले दिन तो ये आंकड़ा कई बार 1 लाख को भी पार कर जाता है। मानसरोवर और इसके आसपास के लोगों को साफ और स्वच्छ हवा उपलब्ध करवाने के लिए इस पार्क का निर्माण करवाया गया था।