Home International Health भारत में कोरोना संक्रमित की संख्या पहुंची साढ़े तीन लाख पार, देशभर...

भारत में कोरोना संक्रमित की संख्या पहुंची साढ़े तीन लाख पार, देशभर में 62 लाख से अधिक नमूनों का किया परीक्षण, राजस्थान में 84 नए केस

458
0

दा एंगल।
जयपुर।
दुनिया और भारत अब कोरोना संक्रमितों की संख्या से लगातार बढ़ती जा रही है। विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 84 लाख से अधिक हो चुकी है और साढ़े चार लाख से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है। जबकि 44 लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। चीन में कोरोना वायरस के 28 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 24 बीजिंग से हैं। वहीं ब्राजील में एक दिन में कोरोना के 32,188 मामले सामने आए हैं। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 955,377 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 46,510 हो गई है।

भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज

भारत में रिकाॅर्ड तोड़ कोरोना के मरीज सामने आए है। भारत में अब रोज 11 से 12 हजार नए मामले सामने आए लगे है। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,66,946 हो गई है, जिनमें से 1,60,384 सक्रिय मामले हैं, 1,94,325 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 12,237 लोगों की मौत हो चुकी है। देशभर में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में सुधार हुआ है। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 52.95 फीसदी है। देश में कोरोना टेस्ट की संख्या 62 लाख से अधिक हो गई है।

राजस्थान में आज दस लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से ठीक होने वालों की रिकवरी रेट में तेजी आई है। राजस्थान में कोरोना के 84 नए केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 31, जयपुर में 28, सिरोही में 7, झुंझुनू में 6, झालावाड़ में 5, चूरू में 3, डूंगरपुर और राजसमंद में 2-2 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13626 पहुंच गया। वहीं, 10 लोगों की मौत भी रिकॉर्ड की गई। इनमें सबसे ज्यादा भरतपुर में 6, बीकानेर में 2, बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ में 1-1 की मौत हुई। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 323 पहुंच गया। प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2704 संक्रमित हैं। इसके बाद जोधपुर में 2301 और भरतपुर में 1129 मरीज मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here