Home Business एक बार फिर जनता पर पडी महंगाई की मार, पेट्रोल, डीजल और...

एक बार फिर जनता पर पडी महंगाई की मार, पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर केे दामों में हुई बढोतरी

488
0

द एंगल

नई दिल्ली।

केंद्र सरकार एक तरफ तो आम बजट पेश कर आम जनता को राहत देने की बात करती है । वहीं दूसरी ओर तेल कंपनियों द्वारा बढाए जा रहे दाम से जनता पर महंगाई की मार पड रही है। गुरूवार को एक बार फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर पर दाम बढा दिए है। पेट्रोल-डीजल के दामों में आज 35-35 पैसे की बढोतरी हुई तो वहीं घरेलू गैस सिलेंडर पर 25 रूपए की बढोतरी हुई है।

25 रूपए महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 25 रुपये महंगा हुआ है। दिल्ली और मुंबई में यह 694 रुपये से बढ़कर अब 719 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 720.50 रुपये था, जो अब 745.50 रुपये हो गया है और चेन्नई में यह 710 रुपये से बढ़कर 735 रुपये का हो गया है। इससे पहले 15 दिसंबर को भी इसकी कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था।

केंद्र सरकार ने फिर बढ़ाए तेल के दाम

वहीं दिल्ली में गुरूवार को पेट्रोल 86.65 रूप्ये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। जबकि डीजल 76.83 रूप्ये प्रति लीटर पहुंच गया है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 93.20 रुपये और डीजल 83.67 रुपये लीटर, चेन्नई में 89.13 पेट्रोल रुपये और डीजल 82.04 रुपये प्रति लीटर तथा कोलकाता में पेट्रौ 88.01 रुपये और डीजल 80.41 रुपये लीटर हो गया है। नोएडा में पेट्रोल 85.91 रुपये और डीजल 77.24 रुपये लीटर हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here