Home National अडानी मामले पर विपक्ष का संसद से ईडी ऑफिस तक पैदल मार्च,...

अडानी मामले पर विपक्ष का संसद से ईडी ऑफिस तक पैदल मार्च, पुलिस ने विजय चौक पर रोका

34
0
अडानी मामले पर विपक्ष का संसद से ईडी ऑफिस तक पैदल मार्च, पुलिस ने विजय चौक पर रोका

The Angle

नई दिल्ली।

संसद सत्र के तीसरे दिन बुधवार को भारी हंगामे के बाद लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। विपक्ष के नेता जहां अडाणी मामले की जांच के लिए जेपीसी की मांग पर अड़े रहे, वहीं भाजपा के सांसद लंदन में दिए गए बयान को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग पर डटे रहे। वहीं सत्र स्थगित होते ही विपक्ष के नेताओं ने संसद भवन से ईडी ऑफिस तक पैदल मार्च किया। हालांकि ईडी ऑफिस पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें विजय चौक के पास रोक लिया। करीब 25 मिनट तक विजय चौक पर ही प्रदर्शन करने के बाद सभी विपक्षी सांसद संसद की तरफ लौट गए।

अडानी को लेकर भारत लौटते ही केंद्र पर फिर बरसे राहुल गांधी

बता दें कल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में राहुल गांधी की उपस्थिति को लेकर सवाल उठाया था। आज उनके विदेश से लौटने की खबर आई और बताया गया कि राहुल आज सदन की कार्यवाही में मौजूद रह सकते हैं। कुछ देर बाद राहुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और एक बार फिर अडाणी के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने लिखा कि भारत का मिसाइल और रडार अपग्रेड कॉन्ट्रैक्ट अडाणी के स्वामित्व वाली कंपनी और इलारा नाम की एक संदिग्ध विदेशी संस्था को दिया गया है। इलारा को कौन कंट्रोल करता है ? अनजान विदेशी कंपनियों को भारत की रणनीतिक रक्षा उपकरणों का नियंत्रण देकर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता क्यों किया जा रहा है ?

बंगाल में कांग्रेस भाजपा और कांग्रेस के साथ मिली हुई, भाजपा नीत केंद्र का कर रही विरोध- टीएमसी

वहीं अडाणी मामले और ईडी-सीबीआई की कार्रवाई को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के सांसद कांग्रेस और विपक्ष के अन्य दलों से अलग प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पर टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने बताया कि सत्ता पक्ष हो या मुख्य विपक्षी दल, दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हैं। बंगाल में कांग्रेस पार्टी भाजपा और सीपीएम के साथ मिली हुई है, इसलिए हम कांग्रेस नेताओं द्वारा बुलाई गई बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं।

Previous articleगैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक इंटरव्यू से राजस्थान से पंजाब तक टेंशन में जेल विभाग के अधिकारी
Next articleCM Gehlot determined to change ‘Riwaz’; his pro poor image to help in strengthening Raj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here