Home National ऊर्जा क्षेत्र में बजट प्रावधानों को प्रभावी रूप से लागू करने के...

ऊर्जा क्षेत्र में बजट प्रावधानों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए वेबिनार का आयोजन, पीएम मोदी ने वर्चुअली लिया हिस्सा

322
0

द एंगल
नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऊर्जा क्षेत्र में बजट प्रावधानों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए वेबिनार में हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञ और हितकारकों ने भी हिस्सा लिया। इसी के साथ विभिन्न उद्योगों और संगठनों के प्रतिनिधी भी शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा की ऊर्जा क्षेत्र में तेजी लाने के लिए बजट से पहले भी बहुत चर्चा हुई, बजट घोषणाओं को तेजी से लागू करने के लिए यह संवाद जरूरी है।

बजट में उपभोक्ताओं और उद्यमियों के हितों का रखा ध्यान

पीएम ने कहा की हमने उपभोक्ताओं और उद्यमी दोनों के हितों को ध्यान में रखते हुए नीतियां बनाई है। हमने हर गांव, हर घर तक बिजली पहुंचाने पर भी जोर दिया है। आज सुधारों की बदौलत भारत में प्र्याप्त ऊर्जा है। बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा पर ध्यान दिया जा रहा है।

सौर ऊर्जा को बडे पैमाने पर किया गया स्वीकार

कार्यक्रम में पीएम ने कहा की आज भारत अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के माध्यम से विष्व का नेतृत्व कर रहा है। देश की जरूरतें बडी होने से उद्यमियों के लिए अवसर भी बढ जाते है। नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अतिरिक्त निवेश के कदम उठाए जा रहे है। ऊर्जा को उद्योग के हिस्से की जगह अलग क्षेत्र के तौर पर देखा जा रहा है। आज सौर ऊर्जा को बडे पैमाने पर स्वीकार किया जा रहा है। छतों पर लगी सौर परियोजनाओं से 4 गीगावाॅट क्षमता हासिल हो चुकी है।

पीएम ने कहा की बजट एक महीना पहले लाने का मतलब आर्थिक व्यवस्था को पहले दौडाना है। सरकार और उद्यमी देष के सपनों को पूरा करने के लिए साथ चले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here