Home Rajasthan उदयपुर में लगातार दूसरे दिन आग का तांडव, कबाड़ गोदाम में लगी...

उदयपुर में लगातार दूसरे दिन आग का तांडव, कबाड़ गोदाम में लगी आग

603
0
उदयपुर में लगी आग

The Angle

जयपुर/उदयपुर।

एक ओर राजस्थान जहां कोरोना महामारी की मार झेल रहा है, वहीं तापमान का पारा बढ़ने के साथ ही प्रदेश में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। आज भी झीलों की नगरी के रूप में पहचाने जाने वाले उदयपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के मेवाड़ मादड़ी इंडस्ट्रीज एरिया स्थित रिलायंस फैक्ट्री के पीछे कबाड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। पास ही ऑक्सीजन प्लांट था, लेकिन राहत की बात यह रही कि प्लांट रोड की दूसरी तरफ होने से लपटें वहां तक नहीं पहुंच पाईं और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर आग ऑक्सीजन प्लांट तक पहुंच जाती, तो लोगों की जान पर भी बन सकती थी। हालांकि एहतियात बरतते हुए आनन-फानन में प्लांट के पास भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।

देखते- देखते आसमान छूने लगीं आग की लपटें, पुलिस ने खाली करवाया रास्ता

देखते ही देखते कबाड़ गोदाम में लगी लपटें ऊपर की तरफ उठती चली गईं और आसमान धुएं से स्याह होता गया। आसमां में धुएं का गुब्बार दूर-दूर करीब 8 से 10 किलोमीटर क्षेत्र तक लोगों के घरों से देखा गया। आगजनी की सूचना मिलने पर पुलिस नियंत्रण कक्ष से प्रतानगर थाना और अग्निशमन केन्द्र से टीमें रवाना हो गईं। फायर स्टेशन से एक-एक कर कई दमकल मौके पर पहुंचीं। वहीं प्रतापनगर थाने से पहुंचे जाब्ते ने सबसे पहले घटनास्थल तक जाने वाले रास्ते को खाली करवाया ताकि फायर ब्रिगेड वहां तक पहुंच सकें।

आग के कारणों का नहीं लग पाया पता

दमकल की टीमों ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया, तो दूसरी ओर पुलिस ने मौके पर जमा भीड़ को भी हटाया और रास्ते खाली कराए। अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन उस क्षेत्र में रहने वाले लोग और कामगार मजदूर घबरा गए। गौरतलब है कि कल ही शहर के आयड़ रोड़ स्थित आयड़ सभ्यता के पीछे टीलों में आग लग गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here