Home National पाक ने फिर की ‘नापाक’ हरकत, भारतीय सेना ने की नेस्तेनाबूत

पाक ने फिर की ‘नापाक’ हरकत, भारतीय सेना ने की नेस्तेनाबूत

502
0
बॉर्डर पार से भारतीय सीमा में रैकी करने के लिए भेजा गया ड्रोन

द एंगल।

श्रीनगर।

पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतों का सिलसिला जारी है। अब बॉर्डर पार से भारतीय सीमा में रेकी करने के मकसद से एक ड्रोन भेजा गया था जिसे बीएसएफ ने मार गिराया है। हीरानगर सेक्टर के रठुआ गांव में सुबह पांच बजे के करीब इसे जवानों के द्वारा देखा गया। जवानों ने इसे मार गिराया। बताया जा रहा है कि बॉर्डर पार से भारतीय सीमा में आए इस ड्रोन में कुछ हथियार भी बंधे हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन के साथ एक राइफल, दो मैगजीन, 60 राउंड और सात ग्रेनेड बंधे हुए थे, जिन्‍हें जब्‍त कर लिया है।

पहले भी इस तरह हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़ कर चुकी हैं भारतीय सुरक्षा एजेंसियां

बता दें पाकिस्तान आतंकियों को कश्मीर में सक्रिय रखने के लिए इस तरह से हथियारों की आपूर्ति कर रहा है, ताकि घाटी में हिंसक घटनाएं होती रहें। हालांकि भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है, ताकि शांति एवं कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की पाकिस्तान की तमाम कोशिशों को नाकाम किया जा सके। इसी को देखते हुए सीमा पर होने वाली छोटी से छोटी हरकत पर सेना की कड़ी नज़र बनी हुई है। इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियां कुपवाड़ा, राजौरी और जम्मू सेक्टर में भी इस तरह हथियारों की तस्करी करने की कोशिशों का भंडाफोड़ कर चुकी हैं।ड्रोन गिराए जाने की घटना के बारे में अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के एक गश्ती दल ने सुबह करीब पांच बजकर 10 मिनट पर सीमा चौकी पंसार क्षेत्र में आसमान में एक ड्रोन को मंडराते देखा। बीएसएफ जवानों ने 9 गोलियां चलाई और ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में 250 मीटर अंदर की ओर मार गिराया।

पाकिस्तान एलओसी पर बीते कुछ दिन से लगातार कर रहा फायरिंग

पाकिस्‍तान पिछले समय से ड्रोन का काफी इस्‍तेमाल कर रहा है। कुछ दिनों पहले पंजाब में भी सीमा पर एक ड्रोन को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। इधर एलओसी पर भी पाक की ओर से पिछले कुछ दिनों से लगातार फायरिंग हो रही है। इससे एलओसी पर माहौल काफी तनावपूर्ण है। दरअसल पाकिस्‍तान इन दिनों इसलिए भी बौखलाया हुआ है, क्‍योंकि सेना ने जम्‍मू-कश्‍मीर से आतंकियों का सफाया करने का अभियान छेड़ा हुआ है। बीते कुछ घंटों में ही 8 आंतकी जम्‍मू-कश्‍मीर में मारे जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here