The Angle
जयपुर।
सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स में शामिल होने के लिए इस बार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी जायरीनों का जत्था अजमेर आया है। ये जायरीन अमृतसर से विशेष ट्रेन से अजमेर पहुंचे। इनके साथ पाक दूतावास के करीब 10 अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं। इधर उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भी दरगाह में चादर पेश की जाएगी।
ख्वाजा की जियारत करने अजमेर पहुंचा पाकिस्तानी जत्था, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
ख्वाजा गरीब नवाज के 811वें उर्स पर बुधवार को पाकिस्तानी जायरीन का जत्था अजमेर पहुंचा। अजमेर रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी जायरीन की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे। साथ ही स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर जिला पुलिस समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर रखे हुए थीं। प्रशासनिक अधिकारी भी रेलवे स्टेशन पर इस दौरान मौजूद रहे। बता दें कोरोना महामारी के चलते बीते 2 सालों से उर्स पर पाकिस्तानी जायरीन अजमेर नहीं आ सके थे। लेकिन इस साल पाकिस्तान से जायरीनों का जत्था उर्स में हाजिरी देने आया है। पाकिस्तानी जायरीन के जत्थे में कुल ढाई सौ लोग शामिल हैं। इसके अलावा 10 पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी और कर्मचारी भी जायरीन के साथ ही यहां आए हैं।
चूड़ी बाजार स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में की गई जायरीन के ठहरने की व्यवस्था
जिला प्रशासन ने चूड़ी बाजार स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में पाकिस्तानी जायरीन के जत्थे के रहने, खाने-पीने सहित सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की है। अमृतसर से विशेष ट्रेन से अजमेर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद सभी को कड़ी सुरक्षा में रोडवेज बस से गंतव्य स्थल पर ले जाया जाएगा। वहीं सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आज चादर पेश की जाएगी।
पीएम- सीएम की आज, सोनिया-खड़गे की तरफ से 27 को पेश की जाएगी चादर
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी दिल्ली से पीएम की चादर लेकर अजमेर दरगाह पहुंचेंगे। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से खानू खां बुधवाली दरगाह में चादर पेश करेंगे। इसी तरह सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से 27 जनवरी को ख्वाजा की दरगाह में चादर पेश करेंगे। वहीं इसी दिन कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से भी चादर पेश की जाएगी।