Home Rajasthan VIDEO- जयपुर में पैंथर की दहशत, इन इलाकों में आया नज़र

VIDEO- जयपुर में पैंथर की दहशत, इन इलाकों में आया नज़र

488
0

द एंगल।

जयपुर।

शेर आया, शेर आया, भले ही यह जुमला जयपुर के लिए फिट ना बैठे, लेकिन पैंथर आया, पैंथर आया की कहावत बिल्कुल सटीक साबित हो रही है। स्मृति वन मालवीय नगर झालाना के बाद अब पैंथर के जयपुर के रिहायशी इलाकों में घुस गया है। जयपुर के वीआईपी इलाकों में शुमार तख्तेशाही रोड पर गुरुवार को पैंथर आ गया। पैंथर सबसे पहले एक मकान में घुसा उसके बाद उसने करीब 18 घंटे से दहशत फैला रखी है।

तख्तेशाही रोड पर आया पैंथर

मोती डूंगरी के पास पैंथर आसपास के इलाकों से होता हुआ। गुरुवार को तख्तेशाही रोड पर आ गया। पैंथर सबसे पहले यहां एक मकान के सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ उसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। आनन-फानन में वन विभाग की टीम और प्रशासन को सूचना दी गई, लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी पैंथर को कोई सुराग नहीं लगा तो ड्रोन से पैंथर की निगरानी की गई। इस दौरान पैंथर एक पास ही के एसएमएस स्कूल में नजर आया। गनीमत यह रही कि उस समय स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी। स्कूल में चंद गिने चुने कर्मचारी ही मौजूद थे।

एक व्यक्ति हुआ मामूली घायल –

पैंथर के एसएमएस स्कूल में घुसने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची और उसे पकड़ने के प्रयास किए। इस दौरान हुई भागदौड़ में नारायण निवास में पैंथर देखा गया। भागदौड़ में एक व्यक्ति को खरोंच आ गई। रातभर वन विभाग की टीमें उसको पकड़ने का प्रयास करती रही।

जयपुर में पैंथर की दहशत

पैंथर की दहशत का सिलसिला पूरी रात भर चला। देर रात तक प्रशासन की टीमें उसे पकड़ने का प्रयास करती रही, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। ऐसे में आज सुबह सुबोध स्कूल और काॅलेज परिसर में पैंथर नजर आने से वापस हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम अभी तक इसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here