Home National दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने झौंकी पूरी ताकत

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने झौंकी पूरी ताकत

542
0

दा एंगल।
दिल्ली।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बाकी है। तीनों ही राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी ताल ठोंक दी है। आप के बाद भाजपा और भाजपा के बाद कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव भारत की राजनीति में बहुत कुछ तय करेगा। किसी की किस्मत बनेगी तो किसी को मुंह की खानी पड़ेगी।

तीनों पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र

तीनों की प्रमुख दलों ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं। चुनाव की तारीख नजदीक आते ही कांग्रेस-भाजपा और आप पार्टी के प्रमुख नेताओं ने रोड शो, रैलियां और सभाए करना प्रारंभ कर दिए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविन्द केजरीवाल ने रोड शो किया। इस रोड शो में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार और गृहमंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली में रैली को संबोधित किया।

आज मोदी गरजेंगे दिल्ली में

सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी इसको लेकर अपनी पहली रैली को संबोधित करेंगे। मोदी दिल्ली के कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में चुनावी रैली करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। प्रधानमंत्री से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा रैली कर चुके हैं। मोदी के अलावा अमित शाह भी आज दिल्ली के मुंडका, सदर बाजार, बुधनगर और ग्रेटर कैलाश में रैली करेंगे।

कांग्रेस ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषण पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में पार्टी ने महिलाओं-बालिकाओं पर ज्यादा फोकस किया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि अगर उनकी दिल्ली में सरकार बनती है तो वो सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देगी। इसके साथ ही वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन 2500 से बढ़ाकर 5000 करेंगे। ये पेंशन योजना शीला दीक्षित के नाम से शुरू की जाएगी। शीला दीक्षित के कार्यकाल में लाडली योजना शुरू की थी। इस घोषणा पत्र में भी हमने बेटियों की शिक्षा के लिए विशेष प्रावधान किया है। हम बेटियों को पीएचडी स्तर तक की शिक्षा निःशुल्क देंगे।

तो इस तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंच तैयार हो चुका है। अब देखना है कि जनता का मूड किस पार्टी की तरह जाता है। यह तो 11 फरवरी को जब चुनाव के नतीजे सामने आएंगे तब पता चलेगा। पार्टियों के बड़े नेताओं ने अपनी पूरी जान झौंक दी है इस चुनाव जीतने में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here