Home Politics सचिन पायलट को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने फिर दिया...

सचिन पायलट को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने फिर दिया बड़ा बयान

267
0
सचिन पायलट को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने फिर दिया बड़ा बयान

The Angle

जयपुर।

राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सचिन पायलट के जयपुर में दिए धरने को लेकर बड़ा बयान दिया है। बीकानेर में मुख्यमंत्री के साथ दौरे पर आए डोटासरा ने सचिन पायलट के मुद्दे को लेकर मीडिया से बात की। इस दौरान पायलट के पिछली वसुंधरा सरकार में किए गए भ्रष्टाचार की जांच नहीं करने के विरोध में दिए धरने पर डोटासरा ने कहा कि पायलट ने मुझे कोई चिट्ठी नहीं लिखी है और जिसको लिखी है वही इसका जवाब देंगे। डोटासरा ने बीकानेर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बात कही। इस दौरान डोटासरा ने महंगाई राहत कैंप में लोगों के उत्साह को लेकर कहा कि आमजन महंगाई से त्रस्त है और प्रदेश सरकार उसको कम करने का प्रयास कर रही है।

गोविंद डोटासरा बोले- कैंपों में राहत लेने वाले सिर्फ कांग्रेसी नहीं, जनता के कामों में न हो राजनीति

डोटासरा ने कहा कि सरकार ने 100 यूनिट तक घरेलू कनेक्शन और 2000 यूनिट तक कृषि कनेक्शनों में बिजली फ्री करने के साथ ही और भी जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। भाजपा अपना विपक्षी धर्म नहीं निभा रही है और केवल विरोध की राजनीति कर रही है, जबकि जिन लोगों को इन कैंपों से फायदा होगा वे केवल कांग्रेस के नहीं हैं। राहत और जनता के कामों में कांग्रेस-भाजपा नहीं होना चाहिए।

राठौड़ को लेकर बोले डोटासरा- उन्हें 8 महीने के लिए एक तमगा दिया, भाजपा करती है ओबीसी की बात

वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बयान और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर के महंगाई राहत कैंप में हंगामा करने पर भी गोविंद डोटासरा ने अपनी बात रखी। डोटासरा ने दिलावर पर महंगाई राहत कैंप में आम जनता के कामों में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनको वहां टेबल लगानी चाहिए और जनता को राहत दिलाने के काम में साथ देना चाहिए। वे जिस तरह का बर्ताव कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है। डोटासरा ने कहा कि यह आरएसएस की फितरत है और वह आरएसएस का आदमी है और नौटंकी करता है।

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि उन्हें 8 महीने के लिए एक तमगा दिया गया है, इससे ज्यादा कुछ भी नहीं है। भविष्य में उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है और रही बात मुख्यमंत्री की, तो सरकार भाजपा की आने वाली ही नहीं है। भाजपा ओबीसी की बात करती है तो उनका नंबर कहां से आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here