Home National भाजपा पर जमकर बरसे पीसीसी चीफ डोटासरा, कहा- पर्दे के पीछे से...

भाजपा पर जमकर बरसे पीसीसी चीफ डोटासरा, कहा- पर्दे के पीछे से चलता है RSS का शासन

670
0

The Angle
जयपुर।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्लाह खान की आज जयंति है। इस मौके पर जयपुर स्थित पीसीसी पर पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए डोटासरा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

राजस्थान के सांसदों को नहीं है प्रदेश की फिक्र- डोटासरा

गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना काल में बीजेपी के नेताओं को महंगाई नहीं दिखी। राजस्थान कोटे से बने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को अपने प्रदेश की कोई फिक्र नहीं है। उन्होने कहा कि प्रदेश के सांसदों को प्रदेश की जनता को हिसाब देना चाहिए। वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए है।

कांग्रेस कर रही है गुड गर्वनेंस देने का काम

डोटासरा ने कहा कि बीजेपी में अभी से सीएम के चेहरे के लिए जंग जारी हो गई हैं। राज्य में बीजेपी बिखरी पड़ी हुई हैं। दुर्भाग्य की बात है कि आरएसएस पर्दे के पीछे से बीजेपी का शासन चलाता है। वहीं गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस राज्य में गुड गर्वनेंस देने का काम कर रही है। हमारे मुख्यमंत्री एमएलए कोटे के तहत 5 करोड़ रुपये दे रहे है। दूसरी ओर केंद्र सरकार ने अपने सांसदों के लिए फूटी कौड़ी भी नहीं छोड़ी है।

इसी के साथ उन्होने कहा कि टैक्स के जरिए जो पैसे आते है उसका केंद्र सरकार दरूपयोग करती है। ढाई साल में ट्वीटर चलाना, झूठे कागज जारी करना आपस की लड़ाई लड़ना सीखा है। भाजपा इस समय मुख्यमंत्री-मुख्यमंत्री का खेल खेल रही हैं। कोरोना काल में भाजपा के नेता दिखे नहीं। किसानों के खिलाफ लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ उनकी आवाज उठी नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here