Home National पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- केंद्र...

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- केंद्र कर रही किसानों के साथ बदसलूकी

716
0

दी एंगल
जयपुर

पीसीसी गोविंद सिंह डोटासरा आज मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया से बातचीत के दौरान डोटासरा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। डोटासरा ने प्रदेश की गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए कहा की कोरोना काल में सरकार ने अच्छा काम किया है। किसान आन्दोलन के सवाल पर डोटासरा ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही किसानों के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा राहुल गांधी को हर मसले के लिए दोषी ठहरना बंद करें और अपने गिरेबान में झांके। हाल ही में हुए निकाय चुनावों पर कहा, कांग्रेस के कार्येकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।

डोटासरा बोले- केंद्र के खिलाफ बोलने वाले को बताया जाता है देशद्रोही

हाल ही में कांग्रेसी नेता शशि थरूर और कई वरिष्ठ पत्रकारों पर हुए देशद्रोह मुकदमे पर डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार में जो भी सरकार के खिलाफ बोलता है, उसे यहां देशद्रोही करार कर दिया जाता है। पानी का बजट अलॉट करते वक्त केंद्र ने हमें कौड़ियों के दाम में पैसे दिए हैं। ये देश का दुर्भाग्य है कि देश आज ऐसी सरकार के हाथों में जा गिरा है।

कृषि कानूनों पर पूछे गए सवाल पर डोटासरा ने कहा की मोदी ने अपने मित्रों के साथ एमओयू कर रखे हैं। इसी कारण मोदी जी किसानों पर ज़ुल्म कर रहे हैं और किसानों के आंदोलन को खत्म करने के लिए जो माहौल बनाया गया, वो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि जैसे अंग्रेज़ों ने ज़ुल्म किया, वैसे ही आज केंद्र की सरकार किसानों पर जुल्म कर रही है। बता दें पीसीसी चीफ आज से दो दिन के मेवाड़ दौरे पर हैं। डोटासरा मेवाड़ दौरे से होते हुए चित्तौरगढ़ में स्वर्गीय गजेंद्र शक्तावत को श्रद्धांजलि देकर, 3 सीटों के उपचुनाव को लेकर दौरा करके, भीलवाड़ा का कार्यक्रम करके वापस आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here