Home Politics प्रदेश की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पीसीसी चीफ...

प्रदेश की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पीसीसी चीफ का बड़ा बयान

338
0

दा एंगल।
जयपुर।

राजस्थान में जल्द ही चार जिलों में उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर कांग्रेस-भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जहां कांग्रेस के नेता उपचुनाव को लेकर रणनीति बना रहे हैं। वहीं भाजपा ने रणनीति तेज कर दी है। प्रदेश के बेरोजगारों ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोरचा खोल दिया है। उन्होंने चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े करने का फैसला किया है।

पीसीसी चीफ का बयान

वहीं पीसीसी में गोकुल भाई भट्ट की पुण्यतिथि मनाई। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने उपचुनाव के लिए कहा कि पार्टी चारों सीटें जीतेगी। बेरोजगार संघ का कहना था कि चूरू के सुजानगढ़ सीट पर चुनाव प्रभारी और पीसीसी चीफ अपने किसी रिश्तेदार को उम्मीदवार बनाया जा रहा है। बेरोजगार संघ के इस दावे पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि उनके बुआ के लड़के इस उम्र के नहीं हैं, जो बेरोजगार हों, यह दावा गलत है कि उनके कोई रिश्तेदार इन चुनाव में बेरोजगारों के साथ हैं।

वहीं बेरोजगार संघ की ओर से उम्मीदवार उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी उम्मीदवार चुनाव लड़ सकता है। किसी को चुनाव लड़ने से रोका नहीं जा सकता है। डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस बीजेपी की तरह नही जो लाठी के जोर पर किसी को चुनाव लड़ने से रोके। संविधान के अनुसार जो भी योग्य है वो चुनाव लड़ सकता है। किरोड़ी लाल मीणा के जयपुर में बेरोजगार रैली के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले उन्हें मोदी सरकार का घेराव करना चाहिए। केंद्र सरकार ने दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वायदा किया था वो तो अभी तक मिली नहीं है।

राजस्थान कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के समर्थन में कांग्रेस कल पदयात्रा निकालेगी। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ चल रही लड़ाई में कांग्रेस हमेशा से ही किसानों के समर्थन में खड़ी है। कल प्रदेशभर में 10 से 15 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाएगी। वहीं किसान नेता राकेश टिकैत के राजस्थान दौरे पर उन्होंने कहा कि जो भी किसानों की आवाज को बुलंद करेगा पार्टी उसके साथ खड़ी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here