Home National हथिनी को पटाखा खिलाकर मारने पर देशभर में दुःख ज़ाहिर कर रहे...

हथिनी को पटाखा खिलाकर मारने पर देशभर में दुःख ज़ाहिर कर रहे लोग, केंद्रीय मंत्री ने दिए मामले की जांच के आदेश

496
0

द एंगल।

नई दिल्ली।

केरल के मल्लापुरम में एक गर्भवती हथिनी को अनानास के साथ पटाखे खिलाने की वजह से मौत हो जाने पर देशभर में हर कोई दुःख ज़ाहिर कर रहा है। इस मामले में अब केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी दुःख प्रकट कर एक ट्वीट के ज़रिए बताया कि मामले में सख्त कार्रवाई के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

जावड़ेकर बोले- मामले में जांच के आदेश, पटाखे खिलाकर मारना भारतीय संस्कृति नहीं

प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर लिखा, “केंद्र सरकार ने केरल के मल्लापुरम में एक हथिनी की हत्या की घटना को बेहद ही गंभीरता से लिया है। सही तरीके से जांच करने के आदेश दे दिए हैं और हम दोषियों को बिल्कुल भी नहीं बख्शेंगे। जानवर को पटाखे खिलाना और मारना कोई भारतीय संस्कृति नहीं है।”

केंद्र ने मामले में राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

बता दें केरल सरकार ने बुधवार को कहा था कि पलक्कड़ जिले में एक गर्भवती हथिनी की निर्मम हत्या मामले की जांच वन्यजीव अपराध जांच दल करेगा। वहीं केन्द्र सरकार ने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए राज्य से रिपोर्ट मांगी है। हथिनी ने साइलेंट वैली जंगल में पटाखों से भरा एक अनानास खा लिया था जो उसके मुंह में फट गया और करीब एक सप्ताह के बाद उसकी मौत हो गई।

हथिनी की मौत मामले में प्रारंभिक जांच शुरु- पिनराई विजयन

घटना के बाद लोगों में रोष फैल गया और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि पलक्कड़ जिले के मन्नारकड़ वन मंडल में हथिनी की मौत मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस को घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here