Home Politics सीएम पर टिप्पणी करना पड़ा युवक को भारी, समर्थकों ने सर मुंडवाया

सीएम पर टिप्पणी करना पड़ा युवक को भारी, समर्थकों ने सर मुंडवाया

570
0
मुंडवा

द एंगल।

मुंबई।

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है। यहां सभी को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। लेकिन क्या वाकई में ऐसा हो रहा है। अगर कोई अपनी बात खुल कर रख भी रहा है तो उसे धमकाया जा रहा है। ऐसा ही कुछ हुआ माया नगरी में जहा एक युवक को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर फेसबुक पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया।

जबरन मुंडवा दिया सर

सीएम के ऊपर टिप्पणी करने से गुस्साए शिव सैनिकों ने उसे पकड़ कर पीट दिया और उसके बाद उसका सिर मुंडवा दिया। जानकारी के अनुसार मुंबई के वडाला का रहने वाले हीरामाई तिवारी ने 19 दिसंबर को उद्धव ठाकरे की ओर से डाली गई एक पोस्‍ट पर आपत्तिजनक कमेंट किया था। जिसके बाद यह गुस्सा भड़का। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने जामिया मिलिया इस्लामिया में 15 दिसंबर की पुलिस कार्रवाई की तुलना जालियांवाला बाग से की थी।

पुलिस ने लिखी समझौते की रिपोर्ट

हीरामाई तिवारी ने बताया कि 19 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की जामिया में हुई घटना पर किए गए पोस्ट को मैंने गलत ठहराया था। इसके बाद 25 से 30 लोगों ने मुझ पर हमला किया और मारपीट कर बाल काट दिए। तिवारी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस से शिकायत करने भी गया था। पहले पुलिसकर्मियों ने उसकी रिपोर्ट लिखी लेकिन कुछ ही देर बाद एक नई रिपोर्ट टाइप की और उसको समझौते के लिए बोला गया। तिवारी ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

सीएम ने की थी जलियांवाला बाघ से तुलना-

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में हुए प्रदर्शनों और पुलिस कार्रवाई के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा था कि जामिया में जो हुआ वह जलियांवाला बाघ जैसा था। छात्र युवा बम जैसे हैं। इसलिए मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि जो छात्रों के साथ किया जा रहा है वह नहीं हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here