Home Politics 5 साल की परिपाटी पर पायलट ने कही बड़ी बात,पेपर लीक पर...

5 साल की परिपाटी पर पायलट ने कही बड़ी बात,पेपर लीक पर फिर दोहराई अपनी बात !

267
0
सचिन पायलट (फाइल फोटो)

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने आज किसान सम्मेलन को हनुमानगढ़ में संबोधित किया.इस दौरान यहां अपने संबोधन में राजस्थान में 5 साल में सरकार बदलने की परिपाटी को खत्म करने का आह्वान किया.पायलट ने कहा कि 5 साल बीजेपी और 5 साल कांग्रेस की सरकार बनाने का चलन हमें खत्म करना होगा.इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम की इस किसान सम्मेलन में काफी संख्या में किसानों और युवाओं की भीड़ देखने को मिली.

पायलट ने सरकार रिपीट करने की बात कही

पूर्व डिप्टी सीएम ने यहां मौजूद लोगों से सरकार को रिपीट करने की बात कही.सचिन ने कार्यकर्ता और नेताओं से कहा कि अगर आपने 11 महीने तन-मन, त्याग, समर्पण और तपस्या से जनता की सेवा कर उनका दिल जीत लिया और सत्ता व संगठन मिलकर काम करेंगे तो हम एक बार फिर राजस्थान में रिपीट करेंगे। हमारे नेताओं को बस यह समझना होगा कि लोगों के दिलों को कैसे जीता जाए और इस पर काम कैसे करें।

पायलट पेपर लीक पर है दुखी

पूर्व डिप्टी सीएम ने इशारों ही इशारों में अपनी सरकार पर निशाना साधा.पायलट ने कहा कि 70 प्रतिशत से ज्यादा युवा है और सबको रोजगार की आवश्यकता है .किसान बच्चों की पढ़ाई के लिए लाखों रुपए खर्च करते है .लेकिन मालूम पड़ता है कि पेपर लीक हो गया.इससे मेरा मन काफी दुखी है .वही पायलट ने एक बार दोहराता हुए कहा कि सरकार को सरगनाओं पर हाथ डालना चाहिए ,चाहे फिर कोई भो हो. आरोपी कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसे नहीं बख्शने का संकल्प लेना होगा

किसानों के दर्द को समझा

यहां अपने संबोधन में पायलट ने किसानों के मुद्दे को उठाया.पायलट ने अपने दादाजी का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे दादाजी फौज में थे और कम पढ़े लिखे थे.मैं गांव में तो नहीं रहा लेकिन गांव में किसान के साथ जो बीतती है ,वो मैं करीब से जानता हूं.किसान को अपनी बच्ची के हाथ-पीले करने के लिए कैसे सूदखोरों के पास भटकना पड़ता है। किस तरीके से वह अपनी बेटी को शादी के लिए कर्जे की मार में दब जाता है, यह सब अच्छी तरह से जानता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here