Home Politics सचिन पायलट के सामने ही उनके समर्थक विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के विरोध...

सचिन पायलट के सामने ही उनके समर्थक विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के विरोध में लगे मुर्दाबाद के नारे !

323
0
सचिन पायलट कोटखावदा पहुंचे (फाइल )

रविवार को कोटखावदा में सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठे परिवार के 6 लोगों को एक कार ने कुचल दिया था.इस हादसे में मां-बेट और पति पत्नी की मौत हो गई थी.वही मामले में यहा के स्थानीय लोगों में आक्रोश है .और मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए.आज सचिन पायलट और विधायक वेद प्रकाश सोलंकी जहां धरना दिया जा रहा है वहां धरना स्थल पर पहुंचे.

पायलट के सामने उठे विरोध के सुर

पूर्व डिप्टी सीएम आज धरना स्थल पर अपने समर्थक विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के साथ पहुंचे.लेकिन इस दौरान यहा धरना स्थल पर मौजूद युवकों मे आक्रोश बढ़ गया .देखते ही देखते स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगने लगे.लेकिन इस बीच पायलट जिंदाबाद के नारे भी सुनने लगे.विरोध इतना बढ़ गया कि यहा पर पथराव की स्थिति भी पैदा हो गई और विधायक पर पथराव किया गया

पायलट के सामने ही पथराव किया

कोटखावदा में वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ विरोध इतना बढ़ा कि पथराव की स्थिति पैदा हो गई.यहा छतों पर मौजूद कुछ युवकों द्वारा विधायक पर पथराव भी किया गया.लेकिन स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने समय पर मोर्चा संभाल लिया और स्थिति को नियंत्रण में लिया.वही यहा पायलट ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और मांगों पर सरकार से बात करने का भी आश्वासन दिया

गहलोत कर चुके है मुआवजे का ऐलान

इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना जताई है. सीएम गहलोत ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार और पूरा प्रदेश इस परिवार के साथ है. साथ ही सीएम गहलोत ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की . उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. गहलोत ने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5- 5 लाख रूपए की सहायता राशि दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here