Home Business पीएम मोदी ने निवेशकों के सम्मेलन को वर्चुअली किया संबोधित, नई स्क्रैप...

पीएम मोदी ने निवेशकों के सम्मेलन को वर्चुअली किया संबोधित, नई स्क्रैप नीति की बताईं खूबियां

681
0
PM Modi addressed the investors' conference virtually

The Angle

नई दिल्ली।

पीएम मोदी ने आज गुजरात में आयोजित निवेशकों के सम्‍मेलन को वर्चुअल तौर पर संबोधित किया। इस मौके पर उन्‍होंने केंद्र सरकार की स्‍क्रैप नीति को देश के विकास में अहम बताया। पीएम मोदी ने सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आज नेशनल ऑटोमोबाइल स्‍क्रैपिंग नीति लान्‍च हो रही है, जो देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर को एक नई पहचान देगी। खराब और प्रदूषण फैलाने वाले व्‍हीकल्‍स को वैज्ञानिक तरीके से सड़क से हटाने में ये नीति अहम भूमिका निभाएगी।

स्क्रैप नीति को लेकर बोले पीएम- कन्वीनिएंट और क्लीन का लक्ष्य लेकर चलना समय की मांग

उन्‍होंने कहा कि मोबिलिटी का देश के विकास में अहम योगदान है। 21वीं सदी का भारत कन्वीनिएंट और क्‍लीन लक्ष्‍य को लेकर चले, ये समय की मांग है। ये स्क्रैप नीति तेज विकास के सरकार के कमिटमेंट को दर्शाती है। ये देश की आत्‍मनिर्भरता को भी आगे बढ़ेगी। उन्‍होंने कहा कि आने वाले 25 वर्ष देश के लिए बेहद अहम हैं। आज मौजूद संपदा हमें धरती से मिल रही है, वो भविष्‍य में कम हो जाएगी और इसलिए भारत डीप ओशियन की नई संभावनाओं को तलाशने में लगा है। क्‍लाइमेट चेंज को हर कोई अनुभव कर रहा है। इसलिए देश को बड़े कदम उठाने भी जरूरी हैं। बीते वर्षों में ऊर्जा के सेक्‍टर में काफी तरक्‍की की है।

रोजगार के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को भी मिलेगी तेजी- पीएम

पीएम ने नई स्‍क्रैप नीति को वेस्‍ट टू वेल्‍थ की दिशा में एक अहम कदम बताया। उन्‍होंने कहा कि इससे न सिर्फ रोजगार मिलेगा, बल्कि देश की अर्थव्‍यवस्‍था को भी तेजी मिलेगी। उन्‍होंने बताया कि ये नीति हमारे जीवन से जुड़ी हुई है। पुरानी गाड़ियों की वजह से होने वाले हादसों को इस नीति के तहत रोका जा सकेगा। जिसके पास स्‍क्रैप सर्टिफिकेट होगा उसको रजिस्‍ट्रेशन के नाम पर दिया जाने वाला पैसा नई गाड़ी की खरीद पर नहीं लगेगा। साथ ही नई गाड़ी खरीदने वालों को कई दूसरी तरह की छूट भी मिलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here