Home Entertainment मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के निशाने पर पीएम मोदी और भाजपा, कश्मीर फाइल्स...

मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के निशाने पर पीएम मोदी और भाजपा, कश्मीर फाइल्स पर दी बड़ी सलाह

452
0
मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कश्मीर फाइल्स पर केंद्र को दी सलाह

The Angle

जयपुर।

फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर विवाद और बयानबाजियों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। भाजपा जहां कांग्रेस शासित राजस्थान सरकार से फिल्म को टैक्स फ्री कर खुद के देशभक्त होने का सबूत देने के लिए कह रही है, वहीं सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने एक बार फिर अपने ही अंदार में केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा को निशाने पर लिया।

प्रतापसिंह खाचरियावास बोले- केंद्र कश्मीरी पंडितों को दे 2 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद और नौकरी

राजस्थान विधानसभा के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि 1990 के में जब कश्मीर में यह घटना हुई थी, तब केंद्र में भाजपा के समर्थन से सरकार थी और आज केंद्र में भाजपा की ही सरकार है। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार को पलायन करने वाले पीड़ित कश्मीरी पंडित परिवारों की मदद करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पलायन करने वाले पीड़ित कश्मीरी परिवारों को केंद्र सरकार 2 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने के साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे।

कश्मीरी पंडित परिवारों को दी जाए फिल्म से हुई आय- खाचरियावास

खाचरियावास ने यह भी कहा कि फिल्म बनाने वालों को भी फिल्म से हुई सभी आय इन परिवारों को देनी चाहिए। खाचरियावास ने भाजपा और केंद्र को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये कश्मीरी पंडित परिवारों के लिए कुछ नहीं करते हैं, बस सांप्रदायिकता फैलाने का काम करते हैं।

केंद्र पर ओपीएस लागू करने का दबाव बना, इसलिए सीएम गहलोत के खिलाफ हो रही साजिश

कश्मीर फाइल्स के अलावा खाचरियावास ने केंद्र और भाजपा पर सीएम गहलोत खिलाफ साजिश रचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि इस प्लॉटिंग में वो कामयाब नहीं होंगे। प्रदेश सरकार राजस्थान के जनता के हित में काम कर रही है। ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की गई है। इससे भाजपा के लोगों पर केंद्र सहित अन्य राज्यों में भी इसे लागू करने का दबाव बना है। लेकिन प्रदेश की जनता इस षड्यंत्र के बहकावे में नहीं आएगी और इस षड्यंत्र का जवाब अगले चुनाव में जनता देगी। वहीं पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की कीमतों में फिर से इजाफा होने को लेकर मंत्री खाचरियावास ने बताया कि 24 मार्च को कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ये कार्यक्रम जयपुर में होगा, लेकिन उसके बाद राजस्थान के स्तर पर और फिर देशव्यापी स्तर पर यह विरोध प्रदर्शन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here