Home National सरिस्का के जंगलों में लगी आग पर पीएम मोदी ने जताई चिंता,...

सरिस्का के जंगलों में लगी आग पर पीएम मोदी ने जताई चिंता, सीएम गहलोत को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

465
0
PM narendra Modi and CM Ashok Gehlot (File pic)

The Angle
जयपुर।
पिछले कई दिनों से सरिस्का के जंगलों में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। इसके लिए प्रशासन की ओर से लगातार काम किए जा रहे है। भारतीय वायुसेना भी हेलिकाॅप्टर के माध्यम से आग बुझाने में जुटी हुई है। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले पर चिंता जताई है। पीएम मोदी ने सीएम गहलोत से मामले की जानकारी लेते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

सरिस्का में आग की सूचना मिलने पर भी अधिकारी अंजलि को घुमाते रहे

वहीं मामले में वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप भी लग रहे है। बताया जा रहा है कि आग लगने के कुछ ही क्षणों में अधिकारियों को वायरलेस पर सूचना मिल गई थी। इसके बावजूद अधिकारी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि को घुमाने में व्यस्त रहे। यहां तक की सरिस्का के सबसे बड़े अफसर अंजलि तेंदुलकर के ड्राइवर ही बन गए।

जंगल में फंसे हो सकते है बाघ

27 मार्च को लगी यह आग अब धीरे धीरे पूरे क्षेत्र में फैलती जा रही है। सरिस्का में एयरफोर्स के दो हेलिकाॅप्टर के जरिए मंगलवार को करीब 50 हजार लीटर पानी डाला गया। ताकि आग को काबू में किया जा सके। आग बुझाने में दो हेलिकॉप्टर लगे हैं। वहीं आज भी हेलीकाॅप्टर लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि जंगलों में कुछ बाघ भी फंसे हो सकते है।

वहीं चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरविंदम तोमर बुधवार को अलवर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरिस्का के मुख्य जंगल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन बाहरी एरिया में आबादी के पास कुछ जगहों पर आग लग रही है। एयरफोर्स की तरफ से आग पर काबू पाने की जानकारी दी गई है, लेकिन आगामी एक सप्ताह तक सरिस्का के जंगलों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलेगा। इस दौरान सूखे ठूंठ और घास में मिलने वाली चिंगारी को पानी डालकर और पत्तों से बुझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक आग में जानवर और किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here