Home National पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की...

पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

21
0
पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

The Angle

नई दिल्ली/देहरादून।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न चुनौतियों के बावजूद भारत ने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, उसकी दुनिया सराहना करती है। प्रधानमंत्री ने राज्य में नए विद्युतीकृत रेल खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित किया।

पीएम मोदी बोले- बड़ी उम्मीद के साथ भारत की ओर देख रही पूरी दुनिया

पीएम मोदी ने कहा कि देश को समझने के लिए दुनियाभर से पर्यटक भारत आना चाहते हैं। उत्तराखंड के लिए यह बड़ा अवसर है। समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वे अभी-अभी 3 देशों की यात्रा से लौटे हैं और कह सकते हैं कि पूरी दुनिया भारत की ओर बड़ी उम्मीद से देख रही है। मोदी ने कहा कि विभिन्न चुनौतियों के बावजूद पिछले कुछ वर्षों में भारत ने जिस तरह से अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, उसकी दुनिया सराहना करती है।

करीब 5 घंटे में पूरा हो जाएगा देहरादून से दिल्ली का सफ़र

वहीं देहरादून रेलवे स्टेशन पर हुए इस कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह के 6 दिन देहरादून से सुबह 7 बजे चलकर 11:45 बजे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस तरह देहरादून से नई दिल्ली का सफ़र करीब 5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। बता दें वंदे भारत रेलगाड़ी विधिवत रूप से 28 मई से संचालित होगी। हाल ही में इस रेलगाड़ी का देहरादून-दिल्ली के बीच सफल ट्रायल किया गया था। इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण स्वदेश में किया गया है और यह ‘कवच’ तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है।

Previous articleकांग्रेस आलाकमान के साथ मीटिंग से पहले प्रभारी सुखजिंदर रंधावा का सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान
Next article12वीं कक्षा का कला वर्ग का परीक्षा परिणाम हुआ जारी, लड़कियों ने परीक्षा परिणाम में फिर मारी बाजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here