Home National पीएम मोदी ने बेंगलुरू में किया एरो इंडिया के 14वें संस्करण का...

पीएम मोदी ने बेंगलुरू में किया एरो इंडिया के 14वें संस्करण का उद्घाटन, 98 देशों के प्रतिनिधि हो रहे शामिल

141
0
पीएम मोदी ने बेंगलुरू में किया एरो इंडिया के 14वें संस्करण का उद्घाटन, 98 देशों के प्रतिनिधि हो रहे शामिल

The Angle

बेंगलूरु।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में पेश करते हुए कहा कि यह वैश्विक स्तर पर सैन्य सामान के प्रमुख निर्यातकों में से एक बनने की ओर अग्रसर होगा। मोदी ने यह टिप्पणी बेंगलुरू के बाहरी इलाके में स्थित येलहंका वायुसेना स्टेशन परिसर में ‘एरो इंडिया’ के 14वें संस्करण का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- एरो इंडिया में लगभग 250 बी टू बी समझौते होने की उम्मीद

अधिकारियों ने कहा कि 5 दिवसीय प्रदर्शनी में 700 से अधिक रक्षा कंपनियां और 98 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। ‘एरो इंडिया’ का यह संस्करण देश को सैन्य विमान, हेलीकॉप्टर, सैन्य उपकरण और नए युग के एवियोनिक्स के निर्माण के लिए एक उभरते हुए केंद्र के रूप में प्रदर्शित कर रहा है। उन्होंने कहा कि ‘एरो इंडिया’ में लगभग 250 कंपनी से कंपनी समझौते (बी2बी) होने की उम्मीद है, जिससे लगभग 75 हजार करोड़ रुपए के निवेश मिलने की उम्मीद है।

एरो इंडिया’ केवल शो नहीं, यह भारत के आत्मविश्वास और क्षमताओं का प्रतिबिंब- मोदी

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि 21वीं सदी का ‘नया भारत’ न तो कोई अवसर गंवाएगा और न ही उसकी मेहनत में कोई कमी आएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज न केवल एक बाजार है, बल्कि कई देशों के लिए एक संभावित रक्षा साझेदार भी है। देश विश्वस्तर पर सैन्य साजोसामान के प्रमुख निर्यातकों में से एक बनने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज, ‘एरो इंडिया’ केवल एक शो नहीं, बल्कि यह भारत के आत्मविश्वास और क्षमताओं का भी प्रतिबिंब है।

हमारी सफलताएं भारत की क्षमता का प्रमाण- पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि ‘एरो इंडिया’ भारत की नयी ताकत और आकांक्षाओं को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आज हमारी सफलताएं भारत की क्षमता का प्रमाण हैं और स्वदेश में विकसित तेजस विमान इसका एक उदाहरण है। इस मौके पर विभिन्न वैश्विक रक्षा कंपनियों के शीर्ष अधिकारी और महत्वपूर्ण देशों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में आयोजित एक एयरशो में भारतीय वायुसेना के कई विमानों ने अपनी हवाई ताकत का प्रदर्शन किया।

Previous articleगोविंद सिंह डोटासरा का बीकानेर दौरा, पीएम मोदी पर ईआरसीपी को लेकर बोला जोरदार हमला
Next article3 दिन बाद पानी की टंकी से नीचे उतरे कोविड स्वास्थ्य सहायक, मंत्री राजेंद्र यादव से हुई वार्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here