Home National पीएम मोदी ने रखी स्मार्ट काशी की नींव, वाराणसी को मिली 33...

पीएम मोदी ने रखी स्मार्ट काशी की नींव, वाराणसी को मिली 33 परियोजनाओं की सौगात

356
0

द एंगल

लखनऊ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज काशी को कई सौगात दीं। पीएम मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट काशी की नींव रखी। इसके अलावा शहर में तीन हजार एडवांस सर्विलांस कैमरों का शिलान्यास किया। इन्हें लगाने में लगभग 128 करो़ड़ रुपए की लागत आएगी। प्रधानमंत्री ने काशीवासियों को 620 करोड़ रुपए की करीब 33 परियोजनाओं का तोहफा दिया। इसमें कृषि और पर्यटन के साथ बुनियादी सुविधाओं से जुडे अन्य प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। इनके अलावा प्रधानमंत्री ने आज बेनियाबाग की प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग, खिडकिया घाट का पुर्नविकास सहित अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि काशी में जो भी हो रहा है बाबा विश्वनाथ की कृपा से हो रहा है। कोरोना काल में भी काशी नहीं रुकी, लगातार काम जारी है।

मोदी ने उत्तरप्रदेश के विकास के लिए योगी आदित्यनाथ को दी बधाई

पीएम मोदी ने कोरोना काल में भी उत्तरप्रदेश का विकास नहीं रुका इसके लिए योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम से जुड़े। पीएम ने अपने कार्यक्रम में वाराणसी के लोगों से बात की। एक व्यापारी से बात करते हुए पीएम ने अपील की कि मजदूरों के लिए फैक्ट्रियों में अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here