Home National सरकार के प्रोजेक्ट हो समय पर पूरे, तभी होगा देश के टैक्सपेयर...

सरकार के प्रोजेक्ट हो समय पर पूरे, तभी होगा देश के टैक्सपेयर का सम्मान- पीएम मोदी

363
0
PM Narendra Modi

The Angle
दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर वाणिज्य भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक नया पोर्टल – निर्यात (एनआईआरवाईएटी) (राष्ट्रीय आयात-निर्यात वार्षिक व्यापार विश्लेषण रिकॉर्ड) भी लॉन्च किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में भारत भी अपना एक्सपोर्ट लगातार बढ़ा रहा है, एक्सपोर्ट से जुड़े लक्ष्यों को प्राप्त कर रहा है। एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए बेहतर पॉलिसीज हों, प्रोसेस को आसान करना हो, प्रॉडक्ट्स को नए बाजार में ले जाना हो, इन सबने, इसमें बहुत मदद की है।

हर चुनौती से लड़कर कर पड़ाव करना है पार- पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि पिछले साल ऐतिहासिक ग्लोबल डिसरप्शन के बावजूद भारत ने 670 बिलियन डॉलर यानि 50 लाख करोड़ रुपए का टोटल एक्सपोर्ट किया। पिछले साल देश ने तय किया था कि हर चुनौती के बावजूद 400 बिलियन डॉलर यानि 30 लाख करोड़ रुपए के मर्चेन्डाइज एक्सपोर्ट का पड़ाव पार करना है। लेकिन हमने इसको भी पार करते हुए 418 बिलियन डॉलर यानि 31 लाख करोड़ रुपए के एक्सपोर्ट का नया रिकॉर्ड बनाया। सरकार के प्रोजेक्ट्स बरसों तक लटके नहीं, समय पर पूरे हों, सरकार की योजनाएं अपने लक्ष्यों तक पहुंचे, तभी देश के टैक्सपेयर का सम्मान है।

ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत है 46वें स्थान पर

अब तो पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान के रूप में हमारे पास एक आधुनिक प्लेटफॉर्म भी है। वाणिज्य भवन इस कालखंड में कॉमर्स के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियों का भी सिम्बल हैं। पीएम ने कहा कि मुझे याद है, शिलान्यास के समय मैंने इनोवेशन और ग्लोबल इनोवेशन इन्डेक्स में सुधार की जरूरत पर बल दिया था। आज हम ग्लोबल इनोवेषन इंडेक्स में में 46वें स्थान पर है और लगातार सुधार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here