Home Education परीक्षा से पहले विद्यार्थियों का तनाव कम करने के लिए परीक्षा पे...

परीक्षा से पहले विद्यार्थियों का तनाव कम करने के लिए परीक्षा पे चर्चा के तहत मार्च में संवाद करेंगे पीएम मोदी

399
0
परीक्षा पे चर्चा (फाइल इमेज)

The Angle

नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वार्षिक संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ के तहत मार्च महीने में छात्रों के अलावा अभिभावकों और शिक्षकों के साथ ऑनलाइन माध्यम से संवाद करेंगे। जानकारी के मुताबिक चर्चा के दौरान सवाल पूछने वालों का चयन प्रतियोगिता के जरिए होगा। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का चौथा संस्करण होगा।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत इस बार मार्च माह में संवाद करेंगे पीएम मोदी

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के साथ यह चर्चा उनकी परीक्षाएं शुरू होने से पहले मार्च में होगी। निशंक ने ट्वीट किया कि विद्यार्थियों के परीक्षा तनाव को कम कर उन्हें प्रेरणा और मार्गदर्शन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद कार्यक्रम का चौथा संस्करण मार्च 2021 में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण इस साल चर्चा ऑनलाइन होगी। इसके लिए पंजीकरण आज से शुरू हो गए हैं, जो कि 14 मार्च तक करवाए जा सकेंगे।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर की चर्चा में शामिल होने की अपील

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि लोगों की मांग पर ‘परीक्षा पे चर्चा 2021 में इस बार अभिभावकों और शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। मैं छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों से बड़ी संख्या में परीक्षा पे चर्चा 2021 में हिस्सा लेने की अपील करता हूं।

प्रतियोगिता के लिए 5 विषय किए गए हैं निर्धारित

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले भी छात्रों के साथ ऐसा संवाद करते रहे हैं। इस बार अभिभावकों और शिक्षकों के साथ भी संवाद होगा। उन्होंने बताया कि चर्चा के दौरान सवाल पूछने के लिए छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों का चयन प्रतियोगिता के जरिए होगा और इसका आयोजन mygov.in पर होगा। निशंक ने बताया कि छात्रों के लिए प्रतियोगिता के संबंध में पांच विषय रखे गए हैं। इनमें ‘परीक्षा त्योहार की तरह मनाएं, ‘अतुल्य भारत यात्रा एवं खोज’, ‘यात्रा शुरू होती है और समाप्त होती है’, ‘आकांक्षा केवल कुछ बनने की नहीं बल्कि कुछ करने की’ और ‘आभारी रहें’ विषय शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here