Home National काशी के डाॅक्टर्स के साथ PM मोदी का संवाद, संबोधन के दौरान...

काशी के डाॅक्टर्स के साथ PM मोदी का संवाद, संबोधन के दौरान भावुक हुए प्रधानमंत्री

303
0
PM Narendra Modi

The Angle
नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी के डाॅक्टर्स के साथ वर्चुअली संवाद किया। PM मोदी ने कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा की। कोरोना काल में डाॅक्टर्स की मेहनत और अद्भुत कार्य के लिए पीएम मोदी ने उनका आभार जताया। वहीं अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी कोरोना काल में जिन लोगों की मृत्यु हो गई, उनका जिक्र करते हुए भावुक हो गए।

कोरोना की दूसरी लहर में एक साथ कई मोर्चो पर लड़ना है-PM

पीएम ने कहा की कोरोना की सेकंड वेव में हमें कई मोर्चों पर एक साथ लड़ना है। क्योंकि इस बार संक्रमण दर भी पहले से कई गुना ज्यादा है। मरीजों को ज्यादा दिनों तक अस्पतालों में रहना पड रहा है। इन सबसे हमारे हेल्थ सिस्टम पर ज्यादा दवाब बन रहा है। हमारे डाॅक्टर्स और हैल्थ वर्कर्स के परिश्रम से ही इस दवाब को संभालना संभव हुआ है। उन्होने कहा की सभी डाॅक्टर्स ने एक एक मरीज की जीवन रक्षा के लिए दिन रात काम किया है। आप सभी खुद की तकलीफ, आराम भूल गए है।

कोरोना काल में योग के प्रति लोग हो रहे है जागरूक

कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा की आज पूरे विश्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योग भी काफी प्रचलित हो रहा है। लोग अब योग और आयुष के प्रति जागरूक हो रहे है। इस दौरान पीएम ने टीकाकरण को लेकर भी चर्चा की। उन्होने कहा की हमें अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवानी है। कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई सामूहिक अभियान बन गई है। हम सब के सामूहिक प्रयास जल्द ही अच्छे परिणाम लाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here