Home National साल 2021 में पीएम मोदी की पहली ‘मन की बात’, गणतंत्र दिवस...

साल 2021 में पीएम मोदी की पहली ‘मन की बात’, गणतंत्र दिवस पर हुए तिरंगे के अपमान पर जताया दुख

367
0

द एंगल
नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साल 2021 में पहली मन की बात कही। रेडियों पर आने वाले कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगे के अपमान पर दुख जताया और कहा की हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है।

ऑस्ट्रेलिया पर भारत की शानदार जीत पर पीएम ने जताई खुशी

वहीं ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए क्रिकेट मुकाबले में भारत की जीत पर पीएम ने खुषी जताई है। उन्होने कहा की हमारी क्रिकेट टीम ने शुरूआती दिक्कतों के बाद शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सीरिज जीती है। खिलाडियों की कडी मेहनत और टीम वर्क सभी को प्रेरित करने वाला है।

इस साल भी हमें अपने संकल्पों को सिद्ध करना है-पीएम

कोरोना महामारी की बात करते हुए पीएम ने कहा की हमने पिछले साल असाधारण साहस और संयम का परिचय दिया है। इस साल भी हमें कडी मेहनत करते अपने संकल्पों को सिद्ध करना है। पीएम ने कहा की हमें अपने देश को तेज गति से आगे ले जाना है।

भारतीय टीकाकरण अभियान दुनियाभर में बना मिसाल

मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा की कोरोना के खिलाफ हमारी लडाई को करीब एक साल हो गया है। जैसे कोरोना के खिलाफ भारत की लडाई एक उदाहरण बनी है। वैसे ही अब हमारा टीकाकरण अभियान भी दुनियाभर में एक मिसाल बना रहा है।

पीएम ने कहा की भारत सिर्फ 15 दिनों में ही अपने 30 लाख से ज्यादा कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण कर चुका है, जबकि अमेरिका जैसे समृद्ध देश को इसी काम में 18 दिन और ब्रिटेन को 36 दिन लगे थे।

स्वदेशी वैक्सीन आत्मनिर्भरता का प्रतीक

भारत में बनी स्वदेशी वैक्सीनों को लेकर पीएम ने कहा की यह भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक होने के साथ ही भारत के आत्म गौरव का भी प्रतीक है। उन्होने कहा की संकट के समय में भारत दुनिया की सेवा इसलिए कर पा रहा है, क्योंकि भारत आज दवाओं और वैक्सीनों को लेकर आत्मनिर्भर है। भारत जितना सक्षम होगा, उतनी ही अधिक मानवता की सेवा करेगा।

भारत में महिलाओं का कार्य सराहनीय

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कहा की भारत में अब हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सराहनीय है। पीएम ने कहा की अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को से बेंगलुरू की एक नाॅन स्टाप उडान की कमान भारत की 4 महिला पायलट ने संभाली है।

पीएम ने कहा की यह भारतीय महिला पायलट 10 हजार से ज्यादा का सफर तय कर के इस विमान से सवा दो सौ से अधिक यात्रियों को भारत लेकर आई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों खासकर युवाओं से आह्वान किया की वह देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में और आजादी से जुडी घटनाओं के बारे में लिखे।

प्रधानमंत्री ने हैदराबाद की बोयिनपल्ली में स्थानीय सब्जी मंडी की तारीफ करते हुए कहा की मंडी से जुडे लोग अपना बेकार हुई सब्जियों से बिजली बनाकर अपना दायित्व निभा रहे है।

इसी के साथ पीएम ने हरियाणा के बाडौत ग्राम पंचायत के लोगों के बारे में कहा की यहां के लोगों ने पूरे गांव के गंदे पानी को एक जगह इकट्ठा करके फिल्टर करना शुरू किया और अब उस पानी को खेतों में सिंचाई करने के लिए इस्तेमाल कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here