Home National गुजरात में वोटिंग के दौरान पीएम मोदी का रोड शो ! सीएम...

गुजरात में वोटिंग के दौरान पीएम मोदी का रोड शो ! सीएम गहलोत ने चुनाव आयोग के लिए कही बड़ी बात

332
0
झालावाड़ में भारत जोड़ो यात्रा के तहत मीडिया को संबोधित करते राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

The Angle

जयपुर।

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के पहले दिन की शुरुआत बेहद शानदार रही। यात्रा की शुरुआत में सीएम अशोक गहलोत खुद भी यात्रा में कुछ किलोमीटर तक राहुल गांधी के साथ चले। वहीं यात्रा में शामिल हुए तमाम लोगों में खासा जोश और उत्साह देखने को मिला, यात्रा से जुड़ने वालों में बच्चे-बड़े-बुजुर्ग से लेकर हर तबके के लोग शामिल थे। वहीं यात्रा का पहला चरण पूरा होने के बाद लंच ब्रेक के दौरान एआईसीसी के मीडिया इन्चार्ज जयराम रमेश, सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा मीडिया से रूबरू हुए।

डोटासरा ने महात्मा गांधी से की राहुल गांधी की तुलना

शुरुआत में राजस्थान से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए भारत यात्रियों ने अपना परिचय और यात्रा से जुड़ने का उद्देश्य बताया। इसके बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां दीं और बताया कि यात्रा में 9 और 17 दिसंबर को अवकाश रहेगा, जबकि 18 दिसंबर को राहुल गांधी मीडिया को संबोधित करेंगे। वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने संबोधन में राहुल गांधी की तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से की। डोटासरा ने कहा कि एक वो गांधी थे जिन्होंने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाया था और एक राहुल गांधी हैं जो देश में सभी को साथ लेकर एकजुट करने के लिए निकल पड़े हैं।

यात्रा डेमोक्रेटिक और नॉन-डेमोक्रेटिक देशों के लिए भी बड़ा संदेश- गहलोत

वहीं इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने भी मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुझे कल ही एक व्यक्ति मिले सोहेल हाशमी, जो कि संयुक्त अरब अमीरात से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने आए हैं, उन्होंने बताया कि उनके एक मित्र अतुल भंडारी भी बेल्जियम से यात्रा में शामिल होने आ रहे हैं। ये यात्रा उन तमाम देशों को जहां डेमोक्रेसी है और जहां डेमोक्रेसी नहीं भी है, उनके लिए अपने आपमें एक बहुत बड़ा मैसेज है।

स्थानीय और नेशनल मीडिया के यात्रा को नहीं दिखाने पर जताई नाराजगी

अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने स्थानीय और राष्ट्रीय मीडिया को भी निशाने पर लिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नेशनल मीडिया ने भारत जोड़ो यात्रा का बायकॉट कर रखा है, बहिष्कार कर रखा है। हालांकि इनकी कोई गलती नहीं है क्योंकि इनके मालिकों के ऊपर ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई का दबाव है, लेकिन इतनी बड़ी यात्रा को भी मीडिया नहीं दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह चौथा स्तंभ अपनी भूमिका निभाने में पूरी तरह से फेल हो गया है। उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा नेता आडवाणी की यात्रा निकली थी, वो पूरे देश की मीडिया ने उसको नहीं उठाया ? किस यात्रा को नहीं उठाया ? कोई मैदान में उतरता है तो मीडिया की ड्यूटी बनती है कि वो पब्लिक को बताए कि भई ये आज घटना-दुर्घटना हुई है, कोई एक्सीडेंट भी होता है तो आप लोग बताते हो। अगर ऐसी यात्रा को आप नहीं दिखाओगे।

सीएम गहलोत ने आरएसएस और भाजपा नेताओं को भी दिया यात्रा में जुड़ने का न्यौता

वहीं यात्रा में जुड़ रहे एनजीओ और सोशल वर्कर्स को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मेधा पाटकर जी आई थीं, आलोचना हुई थी गुजरात के अंदर कि वो कैसे आ गईं ? एक्टिविस्ट थीं वो तो ? नर्मदा आंदोलन में भाग लिया था। मैंने कहा कि वो नहीं, आरएसएस-बीजेपी के लोग भी आ सकते हैं इस यात्रा के अंदर, सबको निमंत्रण है, ये तो क्या है, राहुल गांधी जो हम चाहते हैं, महंगाई की बात कर रहा है, बेरोजगारी की बात कर रहा है, वो चाहते हैं कि देश में शांति, सद्भाव, भाईचारा रहे, हिंसा नहीं हो, वो विचार जो हैं, चुनौतियां देश के सामने राहुल गांधी चाहते हैं कि जो अपनाए, वो चाहे आरएसएस का हो, बीजेपी का हो, सीपीआई, सीपीएम, जनता दल, कोई हो, हमें कोई ऐतराज़ नहीं है, ये इस प्रकार की यात्रा है।

सीएम गहलोत बोले- सबसे एक समान व्यवहार करे इलेक्शन कमीशन

गहलोत ने पीएम मोदी के अहमदाबाद में वोटिंग करने के दौरान किए कथित रोड शो की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि आपको याद होगा कि 2017 के अंदर भी ऐसा ही काफिला निकला था, पूरे देश में आलोचना हुई थी, यही तो फर्क है कांग्रेस और बीजेपी के अंदर, हमारे वक्त में देश के लोग क्या सोचेंगे ? क्या कहेंगे लोग ? उस पर डेमोक्रेसी आधारित होती है, उसके आधार पर हम फैसले करते हैं, लेकिन इनके राज के अंदर लोग क्या कहेंगे ? कोई परवाह ही नहीं है।

पिछली बार इतनी भयंकर आलोचना हुई थी, जब ये वोट देकर निकले और काफिला निकाला बड़ा कैंपेन का, बहुत ही बुरा होता है ये, इलेक्शन कमीशन की धज्जियां उड़ाते हैं ये लोग, इलेक्शन कमीशन में दमखम होना चाहिए चाहे प्राइम मिनिस्टर हो, चाहे चीफ मिनिस्टर हो और चाहे कोई साधारण एक वोट हो, सबके साथ समानता का व्यवहार करें जो इलेक्शन कमीशन नहीं कर पा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here