Home National टोक्यो ओलंपिक के पदकवीरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात, बढ़ाया...

टोक्यो ओलंपिक के पदकवीरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात, बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

853
0
PM Narendra Modi meets medalists of Tokyo Olympics

The Angle
नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज टोक्यो ओलंपिक के पदकवीरों के साथ उनके आवास पर मुलाकात की। इस मौके पर पीएम मोदी सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से मिले और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने इस मौके पर स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से मां के हाथ से बने चूरमा को लेकर लगाव की भी बात की।

खेल में लगी रहती है हार-जीत – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

खिलाड़ियों से वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि खेल में हार जीत तो होती ही रहती है लेकिन खेल जगत में सभी खिलाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान है। हाॅकी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने मेजर ध्यानचंद को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि दी है। साथ ही भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले गोलकीपर श्रीजेश से क्रिकेट और हाॅकी के बीच के अंतर पर भी पीएम ने चुटकी ली।

पीएम ने बजरंग पूनिया से पूछे उनके हाल

इसी के साथ पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में मैडल ना ला पाने से निराष पहलवान विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जीत को कभी सिर पर चढ़ने मत दो, हार को कभी मन में बसने मत दो। वहीं उन्होने पहलवान बजरंग पूनिया से उनकी चोट के बारे में भी पूछा। उन्होन कहा कि पहलवान कभी रूकते नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here