Home National 16वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, पीएम ने...

16वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, पीएम ने प्रवासियों को बताया अपना परिवार

370
0

द एंगल
नई दिल्ली।
देशभर में आज 16वें प्रवासी भारतीय समारोह का आयोजन हो रहा है। इस बार दुनियाभर में भारतीय समुदाय के लोगों की भावना को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 महामारी के बीच 9 जनवरी 2021 को डिजिटल माध्यम से 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस मौके पर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा की दुनियाभर में भारत का गौरव बढाने वाले के प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। हम सभी का मन हमेशा मां भारती से जुडा रहता है।

चुनौतियों से भरा रहा साल 2020 -पीएम

सम्मेलन में पीएम ने कहा की बीता साल हम सभी के लिए चुनौतियों से भरा हुआ रहा है। इस चुनौतीपूर्ण समय में दुनियाभर में भारतीय मूल के साथियों ने शानदार काम किया है। उन्होने कहा की भारतीयों ने हर परिस्थितियों में डटकर मुकाबला किया। प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में विदेषों में जान गंवाने वाले भारतीयों के प्रति संवेदना जताई। इसी के साथ पीएम केयर फंड में निवेश करने वालों का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आभार जताया है।

दुनिया का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है भारत

प्रधानमंत्री ने बताया कि दुनियाभर मे कोरोना से होने वाली मृत्यदर के अनुसार भारत मे मृत्युदर की संख्या बहुत कम है और रिकवरी रेट बहुत अधिक है। साथ ही कार्यक्रम में उन्होंने आने वाली कोरोना वैक्सीन का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने बताया कि भारत मे दो-दो वैक्सीन आ रही है। उन्होंने कहा कि भारत ने एक बार फिर आपना सामथ्र्य दिखाया है। पीएम ने कहा की भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। जिसकी एकजुटता की मिसाल की महानता पूरी दुनिया में फैली हुई है।

मुसीबत में भारत सरकार हमेशा प्रवासियों के साथ

इसी के साथ प्रधानमंत्री ने प्रवासियों को अभिभाविक की तरह समझाया और कहा की प्रवासी हमारे परिवार की तरह है। भारत सरकार आपके साथ आपकी हर मुसीबत मे हमेशा खड़ी है। उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना लॉकडाउन से विदेशों में फंसे 45 लाख से ज्यादा भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत लाया गया था। और उन्होंने कहा कि विदेशों में भारतीय समुदायों को समय पर सही मदद मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here