Home National पीएम मोदी कल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर, देश की चौथी वंदे...

पीएम मोदी कल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर, देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

227
0

द एंगल

शिमला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमाचल प्रदेश को एक नई सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमाचल प्रदेश के ऊना दौरे पर जाएंगे और इस दौरान करीब 7981 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वहीं ऊना जिले में देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हरी झंडी दिखाएंगे।

वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली को जोड़ेगी हिमाचल ऊना से

देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली को ऊना हिमाचल से जोड़ेगी। इस ट्रेन का टाइम टेबल  जारी हो गया है। बता दें कि दिल्ली से हिमाचल जाने वाली यह पहली हाईस्पीड ट्रेन होगी। यह ट्रेन ऊना जिले के अंब-अंदौरा और नई दिल्ली के बीच बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले अंबाला मंडल रेल प्रबंधक समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार की शाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। पीएम मोदी हरोली विधानसभा क्षेत्र में ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन और एक ड्रग पार्क की आधारशिला भी रखेंगे। बता दें हिमाचल प्रदेश में शीघ्र ही विधानसभा चुनाव होने हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली से ऊना के अंब-अंदौरा स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस  अंबाला, चंडीगढ़ और आनंदपुर साहिब में रुकेगी और साढ़े पांच घंटे में दिल्ली से ऊना के बीच का सफर तय करेगी। वंदे भारत ट्रेन दोपहर 1 बजे अंब-अंदौरा से निकलेगी और शाम को  दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 5:50 बजे चलेगी और 11:05 बजे अंब-अंदौरा पहुंचेगी। अपने 412 किलोमीटर लंबे सफर के दौरान यह ट्रेन ऊना, नंगल, चंडीगढ़ और अंबाला में रुकेगी।

गुजरात से तीसरी वंदे भारत ट्रेन की हुई थी शुरुआत

बता दें पिछले महीने पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की थी। यह ट्रेन गांधीनगर से मुंबई के बीच चलती है। बता दें कि गुजरात में भी इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here