Home Politics हाईकमान जल्द ही राजस्थान को लेकर बड़ा फैसला लेगा-आचार्य प्रमोद कृष्णम

हाईकमान जल्द ही राजस्थान को लेकर बड़ा फैसला लेगा-आचार्य प्रमोद कृष्णम

296
0
प्रमोद कृष्णम नेता कांग्रेस (फाइल फोटो )

प्रियंका गांधी के नजदीकी माने जाने आचार्य प्रमोद कृष्णम हमेशा सीएम गहलोत और उनके गुट पर हमलावर होते दिखे है .अब एक बार फिर कृष्णम ने इशारों ही इशारों में जल्द राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने का दावा कर दिया है .दरअसल आचार्य कल जयपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे.यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी बातों में राजस्थान की राजनीति में बड़े उलटफेर के संकेत दे दिये है .

प्रमोद कृष्णम को भरोगा,होगा बदलाव

प्रमोद कृष्णम की कल विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से भी मुलाकात हुई थी.दोनों के बीच करीब 2 घंटे तक चर्चा हुई थी.वही जोशी से मिलने के बाद प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बात की .इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान राजस्थान को लेकर बड़ा फैसला करने वाला है .और फैसला राजस्थान की जनता की भावनाओं के हिसाब से ही होगा.क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस का हर विधायक कांग्रेस हाईकमान के फैसले के साथ खड़ा है .

प्रमोद कृष्णम का दावा- हर कोई मानेगा फैसले को

आचार्य प्रमोद कृष्णम अति उत्साह में है कि हर कोई आलाकमान के फैसले को मानेगा.चाहे वो सचिन पायलट हो,अशोक गहलोत हो, या फिर सीपी जोशी या विधायक सब फैसले को मानेंगे.साथ ही कृष्णम ने कहा कि यहां जो कुछ हुआ है वो खड़गे की मौजूदगी में हुआ है .यहां पर जो कुछ हुआ उसमें किसी दूसरे को कुछ कहने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस नेतृत्व के सब संज्ञान में है। कांग्रेस नेतृत्व जो भी फैसला लेगा वह सब परिस्थितियों को ध्यान में रखकर लेगा और जल्दी लेगा।

बहुत जल्द अच्छा सवेरा आएगा-कृष्णम

आचार्य ने गहलोत समर्थक विधायकों के इस्तीफे को लेकर भी बड़ी बात बोली.उन्होंने कहा कि किस विधायक ने इस्तीफा दिया है यह तो स्पीकर ही बता सकते है .ये बात स्पीकर भी मानता है कि कांग्रेस लीडरशिप का फैसला पार्टी का प्रत्येक विधायक मानेंगा.। सियासी विवाद के जिम्मेदार तीन नेताओं को नोटिस के बाद अब एक्शन पैंडिंग होने के सवाल पर आचार्य प्रमोद ने कहा कि जिन्हें कार्रवाई करनी है वे जाने। इतना तय है कि राजस्थान को बहुत जल्द अच्छा सवेरा देखने को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here