Home Politics कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर लगाया खरीद फरोख्त का...

कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर लगाया खरीद फरोख्त का आरोप

370
0

The Angle
जयपुर।
कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज भाजपा पर जमकर निशाना साधा। खाचरियावास ने भाजपा के द्वारा उद्योगपति को चुनाव में उतारने पर आड़े हाथ लिया। इस दौरान उन्होने कहा कि बीजेपी झूठ,फरेब, बेईमानी और तोड़फोड़ में भरोसा करती है। इसी के साथ उन्होने कहा कि बीजेपी खरीद फरोख्त की राजनीति करती है। जिस रास्ते पर भाजपा उतरी है, उसका जवाब अब कांग्रेस ही देगी। उन्होने कहा कि बीजेपी का पांचवा उम्मीदवार उतारने का मतलब ही ये है की उनके मन में खोट में है। भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र का सम्मान करती ही नहीं है।

बीजेपी को मुंह की खानी पड़ेगी

इसी के साथ खाचरियावास ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया। उन्होने कहा कि राजस्थान से कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे। इसी के साथ खाचरियावास ने सभी निर्दलीय विधायकों के समर्थन का भी भरोसा जताया है। उन्होने कहा कि ये सभी विधायक राजस्थान में सुशासन के लिए हमारा साथ दे रहे है। इन चुनावों के बाद भाजपा को यहां मुंह की खानी पड़ेगी।

हाॅर्स ट्रेडिंग के लिए उद्योगपति का लिया समर्थन

वहीं जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी तीनों कांग्रेस के टिकट पर राजस्थान से राज्यसभा में जाएंगे। उन्होने कहा कि बीजेपी अपनी राजनीतिक विचारधारा बदलती रहती है। वहीं सुभाष चंद्रा को मैदान में उतारने पर महेष जोषी ने बीजेपी पर निषाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने एक उद्योगपति को हाॅर्स ट्रेडिंग के लिए नाॅमिनेट किया है। लेकिन वो अपने इस षड़यंत्र में सफल नहीं हो पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here