Home National स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप, सभी मंत्रियों...

स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप, सभी मंत्रियों को मिली ध्वजारोहण की जिम्मेदारी

282
0
स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परेड की सलामी लेते गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार

The Angle

जयपुर।

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। राजस्थान का स्वाधीनता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आज फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गई। इस मौके पर राज्य स्तरीय समारोह में प्रस्तुत की जाने वाली परेड, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पुलिस और लोक कलाकारों के देशभक्ति के कार्यक्रम, बैंड वादन, डॉग शो आदि कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

राज्य स्तरीय समारोह के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रहे मुख्य अतिथि

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने समारोह के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग की संयुक्त शासन सचिव शैली किशनानी भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी और डॉ. ज्योति जोशी ने किया।

स्वतंत्रता दिवस पर कई मंत्री अपने गृह जिलों में ही फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

राज्य स्तरीय समारोह के साथ ही विभिन्न जिलों में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रमों की जिम्मेदारी भी मंत्रियों को दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक मंत्री बीडी कल्ला बीकानेर, शांति धारीवाल कोटा, हेमाराम चौधरी बाड़मेर, परसादी लाल मीणा दौसा, लालचंद कटारिया अजमेर, महेंद्रजीत सिंह मालवीय बांसवाड़ा, डॉ. महेश जोशी सीकर, रामलाल जाट भीलवाड़ा, प्रमोद जैन भाया बारां, विश्वेंद्र सिंह भरतपुर, रमेश मीणा करौली, उदयलाल आंजना चित्तौड़गढ़, प्रतापसिंह खाचरियावास उदयपुर, सालेह मोहम्मद जैसलमेर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में झंडारोहण करेंगे।

ममता भूपेश को झुंझुनूं, राजेंद्र गुढ़ा को टोंक में मिली ध्वजारोहण की जिम्मेदारी

इसी तरह मंत्री ममता भूपेश को झुंझुनूं, भजन लाल जाटव को सवाई माधोपुर, टीकाराम जूली को पाली, गोविंदराम मेघवाल को श्रीगंगानगर, शकुंतला रावत को अलवर, बृजेंद्र ओला को चूरू, मुरारीलाल मीणा को प्रतापगढ़ और राजेंद्र गुढ़ा को टोंक में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए अधिकृत किया गया है।

कुछ जिलों में जिला कलेक्टर फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों में झंडारोहण करने वाले मंत्रियों में जाहिदा खान धौलपुर, अर्जुन सिंह बामनिया डूंगरपुर, अशोक चांदना बूंदी, भंवर सिंह भाटी हनुमानगढ़, राजेंद्र यादव राजसमंद, सुखराम विश्नोई जालौर, डॉ. सुभाष गर्ग जोधपुर और महेंद्र चौधरी को नागौर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं शेष रहे जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट और परेड की सलामी लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here