Home International Health पिछले कोरोना पाॅजिटिव की संख्या पहुंची 42 हजार के पार, राजस्थान में...

पिछले कोरोना पाॅजिटिव की संख्या पहुंची 42 हजार के पार, राजस्थान में आए 123 नए केस, चार की मौत

317
0

दा एंगल।
जयपुर।
दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। संक्रमितों की संख्या 34 लाख से अधिक हो गई हैं। तीन लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

कोरोना के 24 घंटे में आए 2553 मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2553 नए मामले सामने आए हैं और 72 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42,533 हो गई है। जिसमें 29,453 सक्रिय हैं, 11,707 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1373 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से बताया गया है कि आज सुबह नौ बजे तक कुल 11,07,233 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

राजस्थान में जोधपुर में सबसे ज्यादा संक्रमण

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह नौ बजे तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 123 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें जोधपुर में सबसे ज्यादा 73 लोग पॉजिटिव मिले। वहीं चित्तौड़गढ़ में 19, जयपुर में 12, पाली में 11, कोटा में 3, राजसमंद में 2, बीकानेर, अलवर और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3009 पहुंच गई। वहीं जयपुर में चार मौत के मामले भी सामने आए। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 75 पहुंच गई।

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1009 संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 752, कोटा में 212, अजमेर में 168, टोंक में 134, भरतपुर में 114, नागौर में 118, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49, झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 37, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 86, चूरू में 14, पाली में 24, अलवर और धौलपुर में 12-12, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 15 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here