Home National प्रधानमंत्री मोदी ने असम को दी कई विकास परियोजनाओं की सौगात, असम...

प्रधानमंत्री मोदी ने असम को दी कई विकास परियोजनाओं की सौगात, असम को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने की तरफ उठाया बड़ा कदम

326
0
Prime Minister Narendra Modi

द एंगल
असम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम को कई सौगातें दी है। पीएम मोदी ने वर्चुअली महाबाहु-ब्रह्मपुत्र परियोजना का शुभारंभ किया। साथ ही दो पुलों की आधारशिला भी रखी।

असम में जो काम पहले होने चाहिए थे, वो अब हो रहे है

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा की ब्रह्मपुत्र पर कनेक्टिविटि से जुडे काम जो पहले होने चाहिए थे, वो नहीं हुए, इस वजह से दिक्कत बनी रही, लेकिन बीते वर्षों इस मोर्चे पर बहुत काम हुआ है।

बंधुत्व, मिलन, भाईचारे का प्रतीक है ब्रह्मपुत्र

उन्होने कहा की ब्रह्मपुत्र बंधुत्व, मिलन, भाईचारे का प्रतीक है। माजुली सहित पूर्वोत्तर और नॉर्थ ईस्ट को मजबूती देने वाले ये प्रोजेक्ट विकास की गति को तेज करेंगे

पूर्वोत्तर को देश के हिस्सों से जोडने की तरफ बड़ा कदम

पूर्वोत्तर को देश के हिस्सों से जोडने की तरफ ये एक बडा कदम है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री निति गडकरी, रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे।

असम का विकास प्राथमिकता में है- प्रधानमंत्री

पीएम ने कहा की पूर्वोत्तर का विकास प्राथमिकता में है और इस पर दिन रात काम भी हो रहा है। हाल ही बांग्लादेश से वाॅटर कनेक्टिविटि बढाने के लिए भी समझौता किया गया है।

व्यापारिक रिश्तों का केंद्र बनेगा पूर्वोत्तर

पीएम ने कहा की हम पूर्वोत्तर को व्यापारिक रिश्तों का केंद्र बनाएंगे। अब रोप वे से जुडने वाला पूर्वोत्तर अग्रणी राज्य होगा। नए पुल से असम और मेघालय की दूरी भी कम होगी। पूर्वोत्तर देश का नया हब बन सकता है।

आजादी के बाद नहीं दिया गया पूर्वोत्तर की तरक्की पर ध्यान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की आपकी वोट की ताकत अभी पूर्वोत्तर को और तरक्की की राह में ले जाने वाली होगी। राज्य की तरक्की पर आजादी के बाद ध्यान नहीं दिया गया था। इतिहास में की गई गलतियों को सुधारने का काम अटल सरकार में किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here